खबरे छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में गांव, शहर और बाजार हुए गुलजार : मोटरयानों के पंजीयन में 38 प्रतिशत की वृद्धि
रायपुर, 01 अक्टूबर 2023 : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप परिवहन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन में प्रदेश में परिवहन विभाग द्वारा सुगम यातायात व्यवस्था सहित जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए निरंतर नवाचारी पहल जारी है। गौरतलब है कि समाज के वंचित वर्ग के कल्याण और लोगों के उत्थान के लिए राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ में विभिन्न न्याय योजनाओं का कुशलतापूर्वक संचालन किया। इन न्याय योजनाओं के फलस्वरूप राज्य में पांच सालों में दो लाख करोड़ रूपए से अधिक की राशि लोगों के बैंक खातों में सीधे अंतरित की गई। यही वजह है कि आज राज्य के गांव, शहर और बाजार सभी जगह व्यापार-व्यवसाय से गुलजार हो गए हैं और नवरात्र तथा दशहरा-दिवाली के पहले से ही यहां वाहनों के बम्पर खरीदी की शुरूआत हो चुकी है।
इस तारतम्य में वाहनों की खरीद-बिक्री सुविधाजनक होने के फलस्वरूप प्रदेश में लगातार मोटरयानों के पंजीयन की संख्या बढ़ती जा रही है। प्रदेश में सितम्बर 2022 में 30,597 मोटरयानों का पंजीयन हुआ था, वहीं सितम्बर 2023 में 42,186 मोटरयानों का पंजीयन हो चुका है। इस तरह माह सितम्बर 2022 की तुलना में माह सितम्बर 2023 में मोटरयानों के पंजीयन में लगभग 37.88 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
आयुक्त परिवहन श्री दीपांशु काबरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेशभर में सितम्बर 2022 से सितम्बर 2023 तक रायपुर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय अंतर्गत सबसे ज्यादा 8,645 मोटरयानों का पंजीयन हुआ। इनमें सरगुजा क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय अंतर्गत 2,128, बिलासपुर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय अंतर्गत 3,187, दुर्ग क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय अंतर्गत 3,589, जगदलपुर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय अंतर्गत 1,215 मोटरयानों का पंजीयन हुआ है।
इसी तरह जिला परिवहन कार्यालय अंतर्गत बैकुंठपुर में 1,049, बालोद में 688, बलोदाबाजार-भाटापारा में 1,391, बलरामपुर में 655, बेमेतरा में 574, बीजापुर में 337, दंतेवाड़ा में 424, धमतरी में 1,035, गरियाबंद में 581, गौरेला-पेंड्रा-मारवाही में 366, जांजगीर-चांपा में 2,009, जशपुर में 1017, कांकेर में 1,029, कवर्धा में 913, कोंडागांव में 792, कोरबा में 2,469, महासमुंद में 1,385, मुंगेली में 685, नारायणपुर में 250, राजनांदगांव में 1,912, सुकमा में 267, सूरजपुर में 829 और रायगढ़ में 2,765 मोटरयानों का पंजीयन हुआ है। इन वाहनों में ट्रैक्टर, एम्बुलेंस, बस, ई-रिक्शा, माल वाहक, हारवेस्टर, टैक्सी (कैब), मोटरसाइकिल, भारी वाहन आदि मोटरयान शामिल हैं।
खबरे छत्तीसगढ़
सशस्त्र सैन्य समारोह : जब दुश्मनों को भारतीय सेना के चौकस कमांडों ने मारा गिराया
- डेयर डेविल्स के करतब से रोमांचित हुए दर्शक, डबल क्रासिंग ने खूब किया आकर्षित
- बस्तर के युवाओं ने घुड़सवारी में दिखाया साहसिक करतब
रायपुर, 05 अक्टूबर 2024 : पुख्तासूत्रों से भारतीय सेना को खबर मिली कि दुश्मन हमारे देश में एक और आतंकवादी हमले की तैयारी कर रहे है। भारतीय सेना ने दुश्मन के मंसूबों को नाकामयाब करने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक करने का फैसला लिया। इस ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए भारतीय सेना की 6/11 गोरखा राइफल्स और 1 असम रेजिमेंट के चुनिंदा कमांडोज स्पेशल हेडक्वाटर्स और संचार केंद्र पर हमले की तैयारी कर रहे थे, तभी दुश्मन के टारगेट की पुख्ता जानकारी हासिल करने के लिए क्लोज टारगेट रेकनिसन्स ऑपरेशन शुरू किया और ड्रोन ने दुश्मन के टारगेट की खोजबीन शुरू की। रात के अंधेरे में किए जाने वाले डिमांस्ट्रेशन की कार्रवाई सुबह की। घातक पलटन के कमांडोज दुश्मन के नजदीक से नजदीक जाकर बिना सरप्राइज खोये दुश्मन के संतरी को मार गिराया। ऐसे रेड की कार्रवाई साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित सैन्य समारोह में दिखाई दी। इस कार्रवाई को देखकर दर्शक काफी रोमांचित हुए।
इस कार्रवाई के दौरान जवानों ने दुश्मन के संचार केंद्र को विस्फोटक लगाकर नेस्तनाबूत कर दिया। इसके बाद दुश्मनों का हेडक्वाटर्स से संपर्क टूट गया और फिर जवानों ने दुश्मनों के हेडक्वार्टर पर हमला बोल दिया। अत्यधिक फायर कर कमांडोज ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए सेंट्रीज को मार गिराया। फिर डेमोलिशन टीम ने हेडक्वाटर्स पर बम लगाकर उसे उड़ा दिया। असाल्ट से घबराकर भागते हुए दुश्मन को चौकस कमांडोज ने मार गिराया। इस तरह दुश्मनों के हेडक्वार्टर को घातक टोली ने नेस्तनाबूत कर दिया।
डेयर डेविल्स के करतब से रोमांचित हुए दर्शक
भारतीय सेना के डेयर डेविल्स ने अपने करतब और अदम्य साहस का परिचय देते हुए रोमांचित कर दिया। डेयर डेविल्स के डबल क्रॉसिंग, पेरलल क्रॉसिंग के करतब को देखकर दर्शकों ने खूब तालियां बजाई। सैल्यूट करते हुए हर जवानों ने चलती हुई मोटरसाइकिल में विपरीत दिशा में सैल्यूट किया। इसके अलावा चलती हुई मोटरसाइकिल पर टैंक के ऊपर विपरीत दिशा में खड़े होकर मोटरसाइकिल चलाते हुए और मोटरसाइकिल की सीट को खाली छोड़कर सम्मान प्रकट किया। इसके साथ ही जंबाज सैनिकों ने मोटरसाइकिल में कमल की आकृति बनाकर प्रस्तुति दी।
बस्तर के युवाओं ने घुड़सवारी में दिखाया साहसिक करतब
सैन्य समारोह में बस्तर के युवाओं ने अपने जौहर का प्रदर्शन किया। घुड़सवारी के माध्यम से अपनी प्रतिभा दर्शकों को दिखाई। घोड़े में बैठकर युवाओं ने कबूतर को आजाद किया और बाइक के ऊपर से उछलकर पार किया और सामने बैठे एक व्यक्ति के सामने से तेजी के साथ घोड़े ने पार कर लिया, जिसके साहसिक परिचय को देखकर दर्शक काफी रोमांचित हुए।
खबरे छत्तीसगढ़
रायपुर में 7 अक्टूबर से गरबे की धूम,लगातार पांच दिन भक्ति में सराबोर होंगे रायपुरवासी
रायपुर : नवरात्रि के पावन अवसर पर राजधानी रायपुर के VIP रोड स्थित अमोरा पार्क में हर साल की तरह इस साल भी पारंपरिक और पारिवारिक रास गरबा का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया जा रहा है. इस साल गरबा महोत्सव 7 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक चलेगा. इस विशेष महोत्सव के आयोजन कर्ताओं ने राजधानी वासियों से महोत्सव में भक्ति-भावना से शामिल होने के लिये आमंत्रित किया है.
रास गरबा आयोजन में लगातार 7 से 11 बजे तक हर दिन अलग-अलग सामाजिक संदेश देने वाले थीम में गरबा किया जाएगा. इसमें शामिल होने वाले प्रतिभागियों का स्वागत गंगा जल का छिड़काव कर और लाल तिलक लगाकर जय भवानी का प्रतीक चिन्ह के साथ किया जाएगा. गरबा महोत्सव के हर दिन अलग-अलग श्रेणियों में पुरुस्कार वितरण किया जाएगा. इस महोत्सव के अंतराल में धार्मिक प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा.
इस आयोजन के प्रमुख संरक्षक रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, संरक्षकगण- संपत अग्रवाल जी, मनोज अग्रवाल, सन्नी अग्रवाल, आयोजन प्रभारी मनोज वर्मा, प्रमुख सहयोगी- विरेन्द्र सिंह तोमर और अशोक मालू हैं.
बता दें, इस कार्यक्रम का आयोजन ऋचा ठाकुर की तरफ से कराया जा रहा है, जिसके संयोजक- राजेंद्र पारख, ऋषभ जैन हैं और सह-संयोजिका- ऋतु परिहार हैं. इसके अलावा आयोजन समिति में शाश्वत सिंह ठाकुर,अभिषेक सिंह चौहान,मयंक जैन,नितिन चंद्राकर,अरुण आदित्य शर्मा,कुश छेतिजा और टीम गर्जना शामिल हैं.
इस कार्यक्रम के विशेष सहयोगी- नितीन भंसाली, लक्ष्मीनारायण लाहोटी, राजू तारवानी, चंदन सोनी हैं.
खबरे छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 6 अक्टूबर को नई दिल्ली जाएंगे
रायपुर, 5 अक्टूबर 2024 : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय 6 अक्टूबर को नई दिल्ली जाएंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री साय रात्रि 7 बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से विमान द्वारा रवाना होकर 8.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री नई दिल्ली में रात्रि विश्राम करेंगे।
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
किरन्दुल से लौह अयस्क की अवैध रूप से परिवहन करते 04 व्यक्ति पकड़ाये
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
पद से निलंबित संकुल समन्वयक शिक्षक विनोद गुप्ता के मामले में आया एक नया मोड़
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
सहायक ग्रेड-03 एवं स्टेनोग्राफर की परीक्षा में उत्तर पुस्तिका में हेरा-फेरी करने के पांच आरोपी गिरफ्तार
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
स्वच्छता प्रतियोगिता में कस्तूरबा के बालिकाओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
- खबरे छत्तीसगढ़15 hours ago
मुख्य कार्यपालन अधिकारी रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित
- खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
नगर में निगरानी बढ़ाने को लेकर भाजपा नेता सौरभ अग्रवाल ने पुलिस अधीक्षक के नाम आवेदन सौंपा
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत जांच में जुटी पुलिस
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
पं. दीनदयाल उपाध्याय हुआ राजीव गांधी स्वावलंबन योजना का नाम, आदेश जारी