Connect with us

व्यापार

सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल? सरकार ने टैक्स पर किया ये बड़ा फैसला…

Published

on

SHARE THIS

चुनाव परिणाम से पहले आम जनता के लिए बड़ी खबर आ सकती है. सरकार ने घरेलू स्तर पर पैदा हो रहे कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स को 8,400 रुपए प्रति टन से घटाकर 5,700 रुपए प्रति टन कर दिया है. विंडफॉल टैक्स में पहले सरकार लगातार बढ़ोतरी कर रही थी. अब वह दूसरी बार लगातार टैक्स में कटौती कर रही है. यह टैक्स विशेष अतिरिक्त उत्पाद शुल्क (एसएईडी) के रूप में लगाया जाता है. डीजल, पेट्रोल और जेट ईंधन या एटीएफ के निर्यात पर एसएईडी को ‘शून्य’ पर बरकरार रखा गया है. सीबीआईसी यानी सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडाइरेक्ट टैक्सेज ने अपनी एक आदेश में कहा है कि नई दरें 16 मई से प्रभावी की जा रही हैं. बता दें कि 16 मई तक दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल 87.62 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है.

1 मई को आखिरी बार कम हुआ था टैक्स

बता दें कि इससे पहले लगातार टैक्स बढ़ाने के बाद पहली बार 1 मई को सरकार ने कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स को कम करने का निर्णय लिया था. उस समीक्षा में विंडफॉल टैक्स को 9,600 रुपए प्रति टन से घटाकर 8,400 रुपए प्रति टन कर दिया गया था. इससे पहले विंडफॉल टैक्स को लगातार बढ़ाया जा रहा था. एक महीने पहले, 16 अप्रैल की समीक्षा में विंडफॉल टैक्स को 6,800 रुपए प्रति टन से बढ़ाकर 9,600 रुपए प्रति टन कर दिया गया था, जबकि इस वित्त वर्ष की पहली समीक्षा में इसे 4,900 रुपए प्रति टन से बढ़ाकर 6,800 रुपए प्रति टन कर दिया गया था.

पहली बार 2022 में लगा था टैक्स

भारत ने पहली बार 1 जुलाई 2022 को विंडफॉल टैक्स लगाया था और उन देशों में शामिल हो गया जो एनर्जी कंपनियों के मुनाफे पर टैक्स लगाते हैं. इसी तरह डीजल, पेट्रोल और विमानन ईंधन के निर्यात पर भी ड्यूटी लगाई गई थी. कई प्राइवेट रिफाइनर कंपनियां अधिक मुनाफा कमाने के लिए डीजल, पेट्रोल और एटीएफ की घरेलू बाजार में बिक्री न कर उनका निर्यात कर रही थीं. विंडफॉल टैक्स भी निर्यात पर लगने वाला एक प्रकार का टैक्स है. सरकार हर पखवाड़े इसकी समीक्षा करती है और अंतरराष्ट्रीय बाजार के अनुसार इसे घटाने या बढ़ाने का निर्णय लेती है.

SHARE THIS

देश-विदेश

देश में इस तारीख बदलेगा टेलीकॉम सेक्टर का नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा असर.. हो जाएं सतर्क

Published

on

SHARE THIS

एक अक्टूबर से टेलीकॉम कंपनियों Airtel, BSNL, Jio और Vi के लिए सर्विस क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए नया नियम लागू हो रहा है. ट्राई ने टेलिकॉम कंपनियों के लिए 4G और 5G नेटवर्क को सुधारने के लिए सख्त क्वालिटी नॉर्म्स बनाए हैं. इनका उल्लंघन करने पर कंपनियों पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है. इसके अलावा टेलीकॉम ऑपरेटर्स को फर्जी SMS और कॉल पर लगाम लगाने की सख्त हिदायत दी है. ट्राई का यह नियम 1 सितंबर से लागू होने वाला था.

एक अक्टूबर से होने वाले बदलाव पर ध्यान दें तो कुछ खास बॉन्ड्स के ब्याज पर 10 प्रतिशत टीडीएस देना होगेा. इसमें फ्लोटिंग रेट के बॉन्ड्स भी शामिल हैं. केंद्र सरकार की ओर से बजट में प्राविधान किया गया था. इसके तहत फ्यूचर्स एंड आप्शंस (एफएंडओ) की खरीद-बिक्री पर सिक्यूरिटीज ट्रांजेक्शन टैक्स (एसटीटी) दर भी बढ़ जाएगाी. इसके तहत अब 0.1 प्रतिशत से बढ़कर 0.02 प्रतिशत हो गया.

इसके अतिरिक्त, केंद्र व राज्य सरकार की ओर से जारी होने वाले खास बॉन्ड्स के ब्याज पर 10 प्रतिशत टीडीएस लागू होगा. इसमें कुछ फ्लोटिंग रेट के बॉन्ड्स भी शामिल है. अब तक यह टीडीएस के दायरे से बाहर था.

सीए आशीष रोहतगी व सीए रश्मि गुप्ता ने के अनुसार, सरकारी बॉन्डस के टीडीएस के दायरे में लाने से उसके रिटर्न पर भी असर दिखेगा. इसमें ध्यान देने वाली बात है कि 10 हजार से कम ब्याज आने की स्थिति में यह टीडीएस के दायरे में नहीं होगा.

SHARE THIS
Continue Reading

व्यापार

धनतेरस से एक महीना पहले 3,500 रुपए महंगा हुआ गोल्ड, क्या दिवाली पर बनेगा नया रिकॉर्ड

Published

on

SHARE THIS

शुक्रवार को भले ही देश के वायदा बाजार में गोल्ड की कीमतों में करीब 550 रुपए की गिरावट देखने को मिली हो, लेकिन धनतेरस से करीब एक महीना पहले गोल्ड की कीमतों में करीब 5 फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी है. जानकारों की मानें तो दिवाली के दिन तो गोल्ड की कीमतों में और इजाफा देखने को मिलेगा. इसका प्रमुख कारण जियो पॉलिटकल टेंशन और फेड की ओर ब्याज दरों कटौती है. जानकारों का कहना है इस साल फेड की दो और मीटिंग होनी है. जिसमें 0.50 फीसदी की कटौती देखने को मिल सकती है. जिसका असर गोल्ड की कीमतों में देखने को मिलेगा. जानकारों का मानना है कि गोल्ड के दाम दिवाली 77,000 रुपए के लेवल को टच कर जाएंगे. आइए आपको भी बताते हैं बाजार में गोल्ड की कीमतें किस लेवल पर कारोबार करती हुई दिखाई दे रही हैं.

एक हफ्ते में एक फीसदी की तेजी

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर पिछले एक हफ्ते में गोल्ड की कीमतों में 1 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है. एक हफ्ते पहले गोल्ड की कीमत 74,831 रुपए प्रति दस ग्राम थी, जो कि शुक्रवार को गोल्ड की कीमतें 75,718 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई. इसका मतलब है कि गोल्ड की कीमतों में एक महीने में 1.18 फीसदी यानी 887 रुपए प्रति दस ग्राम का इजाफा देखने को मिला है. जबकि इस हफ्ते में गोल्ड की कीमतें 76 हजार रुपए के लेवल को भी पार कर गई थी. आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को गोल्ड की कीमतें 76,527 रुपए प्रति 10 ग्राम के साथ लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गई थी.

धनतेरस से पहले कितना महंगा हुआ गोल्ड

वहीं दूसरी ओर धनतेरस से पहले गोल्ड की कीमतों में जबरदस्त तेजी आ चुकी है. बीते एक महीने में गोल्ड की कीमतों में 3500 रुपए से ज्यादा का इजाफा देखा जा चुका है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड के दाम 28 अगस्त को 72,195 रुपए प्रति दस ग्राम पर थे. जोकि 75718 रुपए पर आ चुके हैं. इसका मतलब है कि गोल्ड की कीमत में 5 फीसदी की तेजी देखने को मिल चुकी है. इस दौरान गोल्ड के दाम में 3,523 रुपए का इजाफा देखने को मिल चुका है. जनकारों के अनुसार गोल्ड के दाम में और भी बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है.

काफी दिनों बाद आई गिरावट

वैसे शुक्रवार को जब मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज बंद हुआ तो गोल्ड के दाम में गिरावट देखी गई. आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को जब बाजार बंद हुआ था तो गोल्ड की कीमतें 76,253 रुपए प्रति दस ग्राम थी. जबकि एक दिन पहले बाजार बंद होने के दाम 75,718 रुपए प्रति दस ग्राम पर देखने को मिले. इसका मतलब है कि गोल्ड की कीमते 545 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट के साथ बंद हुई हैं. वैसे कारोबारी सत्र के दौरान गोल्ड की कीमतें 75,657 रुपए के साथ दिन के लोअर लेवल पर भी गया था.

दिवाली पर गोल्ड बनाएगा रिकॉर्ड?

जानकारों के अनुसार गोल्ड की कीमतों में और इजाफा देखने को मिल सकता है. ​दिवाली तक गोल्ड की कीमतों में 2 हजार रुपए तक की तेजी देखने को मिल सकती है. इसका मतलब है कि दिवाली तक गोल्ड के दाम 77 हजार रुपए के लेवल पर पहुंच जाएंगी. पिछले साल दिवाली के स्पेशल मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान गोल्ड के दाम 59,752 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुए थे. तब से लेकर अब तक गोल्ड की कीमतों में 15,966 रुपए प्रति दस ग्राम का इजाफा देखने को मिल चुका है.

SHARE THIS
Continue Reading

देश-विदेश

क्रेडिट कार्ड को खर्च बढ़ाने वाला नहीं पैसा बचाने वाला बनाएं, यहां जान लें यह कैसे करें

Published

on

SHARE THIS

क्रेडिट कार्ड को अक्सर खर्च बढ़ाने वाला और वित्तीय बजट बिगाड़ने वाला बताया जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि क्रेडिट कार्ड का समझदारी से इस्तेमाल कर आप पैसे बचा सकते हैं। हम आपको आज वे तरीके बता रहे हैं, जिनको फॉलो कर क्रेडिट कार्ड को आप अपने संकट का साथी भी बना सकते हैं और खर्च पर पैसे की बचत भी कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे?

  1. सही कार्ड चुनें: क्रेडिट कार्ड का अधिकतम लाभ उठाने के लिए पहला कदम सही कार्ड चुने। अपने खर्च करने के तरीके का विश्लेषण करें ताकि समझ सकें कि आप कहां सबसे ज़्यादा खर्च करते हैं। ऐसा कार्ड चुनें जो आपकी आदतों के हिसाब से हो। इसके
  2. वेलकम बोनस: बैंक आमतौर पर नए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए वेलकम बोनस के रूप में रिवॉर्ड, डिस्काउंट और कूपन देते हैं। इस बोनस में एक निश्चित राशि खर्च करने के बाद कैश बैक, अतिरिक्त रिवॉर्ड पॉइंट, वाउचर या गिफ्ट कार्ड शामिल हो जाते हैं।
  3. समय पर बिल का भुगतान करें: क्रेडिट कार्ड से पैसे बचाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण कदमों में से एक है समय पर बिल का भुगतान करना। अगर बिल का भुगतान नियत तिथि तक नहीं किया जाता है तो वे उच्च ब्याज दर भी वसूलते हैं।
  4. रिवॉर्ड पॉइंट: कई क्रेडिट कार्ड हर खरीदारी पर रिवॉर्ड पॉइंट देते हैं। इन पॉइंट को जमा कर शॉपिंग, एयरपोर्ट पर लाउंज एक्सेस या यात्रा लाभों के लिए भुना सकते हैं। कुछ बैंक रिवॉर्ड पॉइंट को कैश बैक में बदलने या वार्षिक शुल्क भुगतान में अनुमति देते हैं।
  5. ऑफर और लाभ: क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता अक्सर विभिन्न लाभ और ऑफर प्रदान करते हैं। इनमें विशिष्ट खुदरा विक्रेताओं पर छूट से लेकर कुछ लेनदेन पर कैश बैक तक शामिल हो सकते हैं।
  6. क्रेडिट कार्ड का अक्सर इस्तेमाल करें: अपने क्रेडिट कार्ड का नियमित रूप से इस्तेमाल करने से आपको रिवॉर्ड पॉइंट और कैशबैक जमा करने में मदद मिल सकती है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending