Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

क्या नार्को टेस्ट से पुरी होगी झीरमघाटी की घटना की जांच?

Published

on

SHARE THIS

परमेश्वर राजपूत, छुरा : झीरमघाटी में हुए घटना राज्य सहित देश के लिए एक बड़ी दुखद घटना थी जिसमें कांग्रेस के बड़े नेताओं सहित कई लोग शहीद हुए। 25 मई 2013 को हुए इस घटना ने राज्य सहित देश को भी एक बड़ी क्षति हुई थी। जिसमें किसी ने अपना पिता खोया, किसी ने अपना बेटा और कितनों ने अपना पति खोया, सरकार के द्वारा गठित जांच ऐजेंसी ने भी अभी तक इस घटना की तह तक पहुंच जांच पुरी नहीं कर पाई। वास्तव में जो परिवार अपना कोई खोता है तो उसका दर्द और जीवन भर की पीड़ा क्या होता है ये उस परिवार के सिवा कोई और इस दुख का दर्द एहसास नहीं कर पाता है।


आज इस घटना के श्रद्दांजलि दिवस पर कुछ अफसर व नेताओं के नार्को टेस्ट की मांग कांग्रेसी नेता उठा रहे हैं लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या नार्को टेस्ट के आधार पर न्यायालय में सजा सुनाई जाती है? या कोई जांच एजेंसी इस आधार पर जांच पुरा कर न्यायालय को रिपोर्ट सौंपती है? यह आम आदमी के लिए समझ पाना मुश्किल है।

इसी प्रकार टेस्ट की हम बात करें तो 23 जनवरी 2011 को गरियाबंद जिले के छुरा नगर में घटित घटना पत्रकार उमेश राजपूत हत्याकांड में भी कई वर्षों तक पुलिस की जांच में अपराधियों के नहीं पकड़े जाने के बाद सात से आठ संदेहियों का ब्रेन मेपिंग टेस्ट अहमदाबाद गुजरात से कराया गया था जिसमें प्रभावशील लोगों के द्वारा सुपाड़ी देकर हत्या कराने एवं इस हत्याकांड की जानकारी किसको है किन लोगों के आदमियों के द्वारा उमेश राजपूत की हत्या कराई गई यह स्पष्ट ब्रेन मेपिंग रिपोर्ट में स्पष्ट कर दिया गया था।

लेकिन कानून की जानकारों की मानें तो इस आधार पर न्यायालय सजा नहीं सुनाती है ये जांच एजेंसियों के जांच में सहायक होता है किंतु इस घटना में रिपोर्ट के आधार पर न पुलिस जांच पुरा कर पाई और नहीं देश के बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई।

आखिर इसका औचित्य क्या है जिसमें लाखों रुपए खर्च कर इस प्रकार की जांच कराई जाती है यह आम आदमी के समझ से परे नजर आता है। और एक बार फिर झीरमघाटी कांड में नार्को टेस्ट की मांग उठी है जिसमें आनेवाले दिनों में जांच एजेंसियां इसमें कहां तक सफलता हासिल करेगी या केवल सफेद हाथी साबित होगा यह आनेवाला समय ही बताएगा।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

नगर पंचायत खरोरा में उप चुनाव के लिए अधिसूचना जारी

Published

on

SHARE THIS

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा रायपुर जिले की खरोरा नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 13 में रिक्त पार्षद पद के लिए उप चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है। उप चुनाव से पार्षद निर्वाचन के लिए आवश्यक हुआ तो 27 जून को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम के घोषणा के साथ ही नगर पंचायत खरोरा के वार्ड क्रमांक 13 में निर्वाचन कार्यवाहियां संपन्न होने तक आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है।

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई अधिसूचना के अनुसार निर्वाचन के सूचना का प्रकाशन 2 जून को सुबह 10.30 बजे होगा। इसी दिन सीटों के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन और मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन भी किया जायेगा। 2 जून सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक रिटर्निंग आॅफिसर द्वारा नाम निर्देंशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। नाम निर्देंशन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 9 जून समय दोपहर 3 बजे तक होगी। 10 जून को सुबह 10.30 बजे से नाम निर्देंशन पत्रों की जांच की जाएगी। अभ्यर्थी 12 जून को दोपहर 3 बजे तक नाम वापस ले सकेंगे। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर प्रकाशित करना और निर्वाचन चिन्हों का आवंटन 12 जून को ही किया जाएगा। आवश्यक हुआ तो वार्ड पार्षद चुनाव के लिए 27 जून को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। मतों की गणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा 30 जून को प्रातः 9 बजे की जाएगी।

निर्वाचन लड़ने के इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने नाम निर्देंशन पत्र के साथ निर्धारित शपथ प्रपत्र में आपराधिक पृष्ठ भूमि, संपत्ति एवं दायित्वों तथा शैक्षणिक योग्यता की जानकारी भी देनी होगी। नगर पंचायत में निर्वाचन दलीय आधार पर होगा और मतदान मतपेटी के माध्यम से कराया जाएगा। मतपत्र में अभ्यर्थियों के साथ नोटा का भी प्रावधान होगा। यदि मतदाता किसी अभ्यर्थी के पक्ष में मतदान अभिलिखित नहीं करना चाहता तो वह मतपत्र मं ’उपयुक्त में से कोई नहीं’ (NONE OF THE ABOVE-NOTA) पर अपना मत अभिलेखित कर सकेगा। मतदान के समय मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित करने के लिए आयोग द्वारा 18 प्रकार के पहचान पत्र निर्धारित किए गए है। जिनमें से किसी भी एक पहचान पत्र को मतदान के समय पीठासीन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करना होगा।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

मनेंद्रगढ़ के नए एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने किया पदभार ग्रहण

Published

on

SHARE THIS

मनेंद्रगढ़। जिले के नए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने पुलिस अधीक्षक ने पदभार ग्रहण कर लिया है। कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक ने जिला पुलिस कार्यालय के सभी शाखाओं का जायजा लिया एवं थाना प्रभारियों की बैठक लेकर तत्परतापूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए।

गौरतलब है कि आईपीएस सिद्धार्थ तिवारी भारतीय पुलिस सेवा के 2015 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वे मूलतः दिल्ली के निवासी हैं। इसके पूर्व वे पुलिस अधीक्षक कोंडागाँव और पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा के पद पर पदस्थ थे।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

अनुज शर्मा के बीजेपी प्रवेश पर सीएम भूपेश बघेल ने दिया बड़ा बयान

Published

on

SHARE THIS

रायपुर। छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकार पद्मश्री अनुज शर्मा के बीजेपी प्रवेश पर सीएम भूपेश बघेल ने तंज किया है. सीएम ने कहा, वे तो पहले ही उनके साथ थे. रमन सिंह जी के चिरंजीव के साथ सीएम हउस बैठे रहते थे. उनके दोस्ताना संबंध थे. आज चले गए तो कौन सी बड़ी बात है.

राष्ट्रीय रामायण महोत्सव में रायगढ़ रवाना होने से पहले सीएम बघेल ने कहा कि भाजपा के नेता असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. राम आदि और अंत दोनों हैं. छत्तीसगढ़ से उनका विशेष नाता है. वे कौशल्या के राम हैं. वे शबरी के राम हैं. वे हमारे भांचा राम हैं. हम लोग अनेक रूप में उन्हें देखते हैं, पूजते हैं, स्मरण करते हैं. सुख में, दुख में, सबमें हम हम लोग राम का स्मरण करते हैं. ये लोग केवल चुनाव के समय और वोट के लिए राम को याद करते हैं. दोनों में अंतर यही है. मोदी से पहले महात्मा गांधी ने गोली लगने के बाद प्राण त्यागते हुए उन्होंने हे राम कहा था. ये तो कहते हैं कि आजादी भी 2014 के बाद मिली है. ये उसी संस्कृति के लोग हैं.

दरअसल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी के कारण कांग्रेस के राम की शरण में आना पड़ा. इस मुद्दे पर सीएम ने यह प्रतिक्रिया दी है.

SHARE THIS
Continue Reading

Trending