Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

राजस्व विभाग के 38 कर्मचारियों को उच्चतर समयमान का मिला लाभ

Published

on

SHARE THIS

 

कलेक्टर ने राजस्व विभाग के कर्मचारियों की प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय उच्चतर समयमान स्वीकृति की

पत्थलगांव(दिपेश रोहिला)  :  जशपुर कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के 38 कर्मचारियों की प्रथम नियुक्ति के पश्चात् 10, 20 एवं 30 वर्ष सेवा पूर्ण करने पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय उच्चतर समयमान की स्वीकृति किया है। जिसके अंतर्गत जिला कार्यालय के 28 तथा तहसील व एसडीएम कार्यालय के 10 तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को उनके सेवा अवधि के आधार पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय उच्चतर समयमान दिया गया है।

इनमें जिला कार्यालय के सहायक ग्रेड -2 श्रीमती फुलवती बाई, लोटन राम, देवधर बघेल, श्रीमती फूलसनी बाई, नारायण प्रसाद राघव, के. के. चौहान, तिरथा राम साहू, मुक्ति लाल तिग्गा, सहायक ग्रेड-3 श्रीमती गायत्री पैंकरा, बजरंग सन्यासी, श्रीमती सरिता अंजना मिंज, श्रीमती शशीता भगत,बसन्त मिंज, कुमारी असीमा कुजुर, श्रीमती सुमती यादव, स्टेनोटायपिस्ट कुमारी सुमन देवी, श्रीमती सुषमा चौरासे, श्रीमती रोशलिन बरवा, सरिता भगत, दीनूराधा महानन्द,अशोक कुमार भगत, दुर्गाशंकर राम, रेशमा बेक, वाहन चालक जय प्रकाश नायक, राजकिशोर राम,अरविन्द कुमार भगत, आलोक, चतुर्थ श्रेणी भृत्य आदित्य नारायण फर्रास शामिल हैं।

इसी प्रकार दुलदुला के सहायक ग्रेड-2 सिलखू राम, बगीचा के सहायक ग्रेड-3 श्रीमती मोरिस लिली तिर्की,अनिल कुमार मिर्रे,रविन्द्र राम हासदा, टीकम सिंह बाज, जशपुर से अशोक कुमार भगत तथा बगीचा के वाहन चालक मोहन राम,बली राम, पत्थलगांव के लम्बोदर यादव और बगीचा के चौकीदार देवेश साय पैंकरा शामिल हैं।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

सड़क सुरक्षा और यातायात प्रबंधन संबंधी दी गई जानकारी

Published

on

SHARE THIS

रायपुर : सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद से वर्ष 2023 में प्रशिक्षण उपरांत छत्तीसगढ़ कैडर के 4 आईपीएस परिवीक्षाधीन अधिकारियों ने इंडक्शन कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य नियंत्रण कक्ष/डॉयल 112, इंस्टीट्यूट ऑफ ड्रायविंग एण्ड ट्रैफिक रिसर्च सहित राज्य के सड़क सुरक्षा परिदृश्य, यातायात प्रबंधन एवं सड़क सुरक्षा के कार्यों की जानकारी प्राप्त की।

वर्तमान में सुभाषचन्द्र बोस राज्य पुलिस अकादमी, चंदखुरी में प्रशिक्षणरत इन अधिकारियों को एआईजी ट्रैफिक एवं अध्यक्ष-अंतर्विभागीय लीड एजेंसी (सड़क सुरक्षा) संजय शर्मा द्वारा प्रवर्तन, जनजागरूकता/यातायात शिक्षा आदि के बारे में अवगत कराया गया। साथ ही राज्य में सड़क दुर्घटनाओं के प्रमुख कारण, नियंत्रण हेतु प्रयास, अभियांत्रिकीय सुधार/प्रयास, आपातकालीन देखभाल, ड्रायविंग सिम्यूलेटर, ई-ट्रैक, यातायात कर्मियों एवं वाहन चालको के प्रशिक्षण, ड्रायविंग लायसेसिंग, फिटनेस जांच के नवीन उपायों सहित सड़क दुर्घटनाओं के विश्लेषण तथा समीक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

दिल्ली में बोले टीएस सिंहदेव ये हार की वजह नहीं,ईवीएम का मुद्दा उठाना ठीक नहीं

Published

on

SHARE THIS

रायपुर :  छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के उम्मीदों के उलट आएं नतीजों के बाद पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने एक बार फिर मीडिया से बातचीत की हैं। उन्होंने पार्टी की हार, ईवीएम और समीक्षा जैसे मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बातें कही हैं।

 

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

रायपुर में 11 दिसंबर को जॉब फेयर, 150 से अधिक पदों पर होगी भर्ती

Published

on

SHARE THIS

रायपुर : स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए 11 दिसम्बर को रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर, में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक जॉब फेयर आयोजित होगा। सुबह 11 बजे से शुरू होने वाले इस जॉब फेयर में 12वी, स्नातक, स्नातकोत्तर, बी.सी.ए./एम.बी.ए., एम.सी.ए., बी.एस.सी./एम.एस.सी. बी.टेक., आई.टी.आई/ डिप्लोमा (इलेक्ट्रिकल). उत्तीर्ण युवाओं की लगभग 150 पदों पर भर्ती होगी। रोजगार प्राप्त युवाओं को 8 हजार से 25 हजार रूपये तक मासिक वेतन मिल सकेगा।

इस जॉब फेयर मे निजी क्षेत्र के नियोजक रिलायंस निप्पॉन लाईफ इंश्योरेंस कम्पनी, क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड, ब्लूचिप जॉब प्रा०लिमि0 रायपुर द्वारा 150 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी। लाईफ प्लानिंग ऑफिसर के पद पर केवल विवाहित महिला अभ्यर्थी आवेदन कर सकती है। जॉब फेयर में सम्मिलित होने योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थल पर अपने बॉयोडाटा/आधार कार्ड एवं शेक्षणिक, तकनीकी योग्यता के प्रमाण पत्रों की छायाप्रति के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में भी संपर्क कर सकते है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

Trending