Home छत्तीसगढ़ लावारिस, लादावा वाहनों के नियमानुसार नीलामी हेतु कलेक्टर द्वारा समिति गठित

लावारिस, लादावा वाहनों के नियमानुसार नीलामी हेतु कलेक्टर द्वारा समिति गठित

1
0

कलेक्टर सरगुजा द्वारा पुलिस अधीक्षक सरगुजा से प्राप्त पत्र के आधार पर पुलिस थाना सीतापुर, थाना गांधीनगर, थाना अम्बिकापुर, थाना लुंड्रा, थाना बतौली, थाना धौरपुर, थाना कमलेश्वरपुर, थाना दरिमा, थाना लखनपुर एवं थाना उदयपुर में कुल 671 लावारिस, लादावा वाहन के नियमानुसार नीलामी हेतु समिति गठित की गई है। गठित समिति के सदस्यों द्वारा सत्यापन किया जाकर निर्धारित मूल्य के आधार पर नीलामी की कार्यवाही की जानी है। इस समिति में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, डिप्टी कलेक्टर सरगुजा अम्बिकापुर, कार्यालय अभियंता, लो.नि.वि. (वि.यां.) संभाग अम्बिकापुर, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अम्बिकापुर, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) शहर, अम्बिकापुर, प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र अम्बिकापुर एवं रक्षित निरीक्षक, रक्षित केंद्र अम्बिकापुर शामिल होंगे और लावारिस, लादावा वाहनों के नीलामी की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।