Home छत्तीसगढ़ राजनांदगांव में आसमानी आफत का कहर, बिजली गिरने से 8 की गई...

राजनांदगांव में आसमानी आफत का कहर, बिजली गिरने से 8 की गई जान, बच्चे भी शामिल

1
0

राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में सोमवार को बड़ा हादसा हुआ. यहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक साथ 8 लोगों की मौत हो गई. इसमें 4 बच्चे भी शामिल हैं. सोमनी थाना क्षेत्र के जोरातरई गांव का ये पूरा मामला है. मिली जानकारी के मुताबिक कुछ लोग घायल भी हो गए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया. फौरन पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई है. कुछ स्कूल बच्चे भी इसके चपेट में आई और उनकी भी जान चली गई. एक शख्स घायल है. फिलहाल घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.