
दुर्ग : छत्तीसगढ़ के दुर्ग में नवमी के दिन कन्या भोज के लिए गई 6 साल की मासूम के साथ हैवानियत उसके सगे चाचा ने की. उसने बच्ची का बुरी तरह से रेप कर उसकी हत्या कर दी. इस घिनौनी वारदात को मासूम के सगे चाचा ने ही अंजाम दिया, ये सच सामने आया तो लोगों का मन व्यथित हो गया. दिल्ली के निर्भया कांड की तरह बच्ची पर फिजिकल असॉल्ट, प्राइवेट पार्ट पर हमला, इलेक्ट्रिक शॉक देने जैसी बाते सामने आने से रूह कांप रही है. आरोपी ने हत्या के बाद बच्ची की लाश को पड़ोसी की कार की डिक्की में छिपा दिया, ताकि उसपर किसी को शक न हो.
जानिए पूरा घटनाक्रम
दुर्ग के मोहन नगर थाने में 6 साल की बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. बताया गया कि रविवार सुबह बच्ची अपनी दादी के घर कन्या भोज के लिए गई थी. इसके बाद से वापस नहीं लौटी. पुलिस बच्ची की तलाश में जुटी, शाम करीब 7:30 बजे सूचना मिली की एक कार में बच्ची की लाश मिली. ये कार दादी के घर के बाहर ही खड़ी थी. बच्ची की बुरी तरह खून में लहुलुहान मिली. बच्ची बुरी हालत में कार के अंदर सीट के नीचे पड़ी हुई थी. उसके शरीर पर चोट के निशान थे, चमड़ी उधड़ी हुई थी.
कार मालिक के घर तोड़फोड़
इस वारदात के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. कार मालिक के घर और कार में तोड़फोड़ की गई. पुलिस ने इस मामले में संदेह के आधार पर कार मालिक, ड्राइवर समेत 5 लोगों को हिरासत में लिया. इनमें बच्ची का चाचा भी था. पुलिस ने पूछताछ में घटना में चाचा की संलिप्ता पाई. जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
कन्या भोज के लिए गई थी बच्ची
घटना को लेकर ACP ने बताया कि आरोपी चाचा ने पूछताछ में बताया कि जब बच्ची कन्या भोज के लिए घर पहुंची तो उसकी दादी मंदिर गुई हुई थी और घर पर सोमेश यादव अकेला था. सोमेश ने बच्ची को अकेला पाकर बच्ची से दुष्कर्म किया और फिर खुद को बचाने के लिए उसकी हत्या कर दी.
कार में छिपाई लाश
वारदात के बाद आरोपी ने मौका पाकर बच्ची के शव को कार में छिपा दिया. जिस कार में बच्ची की लाश को छिपाया था वह कार हमेशा वहीं खड़ी रहती थी. कार का एक दरवाजा हमेशा खुला रहता था, ये बात आरोपी चाचा को पहले से पता थी. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.