Home क्रिकेट रोहित शर्मा ने उतारी ऐसी प्लेइंग XI, दिग्गज भी रह गए हैरान,...

रोहित शर्मा ने उतारी ऐसी प्लेइंग XI, दिग्गज भी रह गए हैरान, सारे कयास गलत साबित

1
0

भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच दूसरा टेस्ट कुछ देर बाद शुरू होना है. दोनों टीमें इसके लिए तैयार है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. यानी बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करती नजर आएगी. रोहित शर्मा ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. इससे पहले कई दिग्गजों को उम्मीद थी कि वह टीम में कुछ बदलाव जरूर करेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. वहीं, बांग्लादेश की टीम ने 2 बदलाव किए है.

रोहित शर्मा ने टॉस के बाद कहा, “हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं. पिच थोड़ी नरम लग रही है, इसलिए हमें जल्दी बढ़त बनानी होगी और हम चाहते हैं कि हमारे तीन तेज गेंदबाज इसका फायदा उठाएं. हमने पहले गेम में बल्ले से अच्छी शुरुआत नहीं की थी. मुझे यहां भी कुछ अलग होने की उम्मीद नहीं है, हमें यहां भी चुनौती मिलने की उम्मीद है.”

नजमुल हुसैन शांतो ने कहा, ” हम पहले बल्लेबाजी करके खुश हैं. हम वैसे भी बल्लेबाजी करना चाहते थे. एक बल्लेबाज के तौर पर अगर हमें अच्छी शुरुआत मिलती है तो हमें अच्छा स्कोर करना होगा. उम्मीद है कि हमारे बल्लेबाज आज बड़ा स्कोर बना पाएंगे. नाहिद और तस्कीन आज नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह हमनें तैजुल और खालिद को शामिल किया गया है.

दोनों टीमों की प्लेइंग XI:

भारत की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज

बांग्लादेश की प्लेइग XI: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल, हसन महमूद, खलील अहमद