
हिंदी और तमिल सिनेमा के सबसे लोकप्रिय एक्टर रजनीकांत की फिल्मों का फैंस हमेशा इंतजार करते रहते है. उन्हें आखिरी बार 2024 की फिल्म ‘वेट्टैयन’ में देखा गया था, जिसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर किया था. इसके बाद अब रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कुली’ की रिलीज डेट की घोषणा हो गई है. लोकेश कनगराज की ओर से निर्देशित यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है. साथ ही इसी दिन कई फिल्में रिलीज होने वाली है.
ब्लैक एंड वाइट पोस्टर ने किया फैंस को इम्प्रेस
कुली फिल्म के निर्देशक लोकेश कनगराज ने इंस्टाग्राम पर ब्लैक एंड वाइट पोस्टर शेयर कर दर्शकों को जानकारी दी है. पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘देवा आ रहा है, कुली 14 अगस्त से दुनियाभर में.’ इस पोस्टर में रजनीकांत सीटी बजाते हुए नजर आ रहे है, जिसे देख कर फैंस बहुत एक्साइटेड हो गए है. फिल्म में एक व्यक्ति की युवावस्था से ही बदला लेने की भावना को दिखाया गया है, जो अपनी गलतियों को सुधारकर अपने अस्तित्व को बनाना चाहता है. रजनीकांत के साथ आमिर खान, पूजा हेगड़े, श्रुति हासन, सत्यराज, सौबिन शाहिर और अन्य कलाकार नजर आएंगे.
कुली फिल्म की होगी 3 फिल्मों से टक्कर
रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ के साथ कई फिल्में रिलीज होने वाली है, जिनमें ऋतिक रोशन की सुपरहिट फिल्म वॉर का सीक्वल ‘वॉर 2’ 14 अगस्त को रिलीज होने वाली है, जिसमें जूनियर एनटीआर भी नजर आएंगे. इसके बाद 15 अगस्त को काजल अग्रवाल की फिल्म ‘द इंडिया स्टोरी’ और विवेक अग्निहोत्री की और से निर्देशित फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स’ भी रिलीज होने वाली है. यह देखना दिलचस्प होगा कि बॉक्स ऑफिस पर कौन-सी फिल्म दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच पाता है.