
Mumbai:- आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप को एक बार फिर ब्रेस्ट कैंसर हो गया है. साल 2018 में उन्होंने इस गंभीर बीमारी से जंग लड़ी थी. पर सात साल बाद एक बार फिर ताहिरा का ब्रेस्ट कैंसर उभर आया है. इसकी जानकारी ताहिरा ने इंस्टाग्राम पर खुद एक पोस्ट के जरिए दी है. इस पोस्ट के बाद से ही लोग उनकी हिम्मत बढ़ा रहे हैं. साथ ही जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. उनके देवर अपाशक्ति खुराना ने भी भाभी के पोस्ट पर एक स्पेशल कमेंट किया है.
ताहिरा ने क्या पोस्ट किया?
ताहिरा कश्यप ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर कर लिखा- ”सात साल की नियमित जांच के बाद यह सामने आया है. एक दूसरे नजरिए से मैं ये सलाह देना चाहती हूं कि समय-समय पर मैमोग्राम करवाते रहे. यह मेरा दूसरा राउंड है, मुझे दोबारा हो गया है.”
पहली बार कब हुआ था ब्रेस्ट कैंसर?
दरअसल ताहिरा कश्यप को साल 2018 में ब्रेस्ट कैंसर हुआ था. उन्होंने जर्नी के बारे में खुलकर बात की. साथ ही लोगों को जागरूक भी किया था. इस दौरान उन्होंने ब्रेस्ट कैंसर के निशान भी दिखाए थे. वर्ल्ड कैंसर डे पर एक-एक चीज लोगों को बताई थी, चाहे वो कैंसर के दौरान बिताए दिन हो या फिर ट्रीटमेंट के दौरान. उस मुश्किल समय में उन्होंने अपने पूरे बाल हटवा लिए थे. ताहिरा ने बताया था कि जब बाल्ड लुक में उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की, तो उनके पैरेंट्स नाराज हो गए थे. उनके माता-पिता उस तस्वीर को हटाने के लिए कह रहे थे. लेकिन न हटाने पर उन्होंने बात बंद कर दी थी. दरअसल आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने शॉर्ट फिल्म ‘पिन्नी’ और टॉफी डायरेक्ट की थी. साथ ही 2024 में ‘शर्मा जी की बेटी’ का डायरेक्शन भी संभाला.