Home मनोरंजन राजकुमार राव की ‘भूल चूक माफ’ की रिलीज डेट से उठा पर्दा,...

राजकुमार राव की ‘भूल चूक माफ’ की रिलीज डेट से उठा पर्दा, जानें कब दस्तक देगी फिल्म..

0

Mumbai:- बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और एक्ट्रेस वामिका गब्बी पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। दोनों एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘भूल चूक माफ’ में नजर आने वाले हैं। कुछ दिनों पहले फिल्म की घोषणा करते हुए निर्माताओं की ओर से इसका टीजर जारी किया गया था। ये फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होनी थी। हालांकि, अब फिल्म की रिलीज डेट बदल गई है।

राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में आएगी। इसको लेकर मैडॉक फिल्म्स ने फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ गई है। इससे अब राजकुमार राव की फिल्म का क्लैश सनी देओल की ‘जाट’ से होने से बच गया है। मेकर्स ने घोषणा की है कि राजकुमार राव और वामिका गब्बी अभिनीत आगामी रोमांटिक कॉमेडी ‘भूल चूक माफ’ 9 मई को सिनेमाघरों में आएगी।

करण शर्मा द्वारा निर्देशित और लिखित ‘भूल चूक माफ़’ में राजकुमार राव और वामिका गब्बी पहली बार स्क्रीन पर साथ नज़र आ रहे हैं। फ़रवरी में रिलीज़ हुए फ़िल्म के टीज़र में एक अनोखा टाइम-लूप रोमांस दिखाया गया था, जिसमें मुख्य किरदार खुद को बार-बार एक ही दिन जीते हुए पाते हैं। फ़िल्म का पोस्टर हाल ही में मैडॉक फ़िल्म्स द्वारा साझा किया गया था, जिसमें इस दिल को छू लेने वाली कहानी का सार दिखाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here