Home छत्तीसगढ़ ग्राम महला में जनसमस्या निवारण शिविर 16 अक्टूबर को

ग्राम महला में जनसमस्या निवारण शिविर 16 अक्टूबर को

5
0

कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर के निर्देशानुसार जिले के आम नागरिकों की आवश्यकताओं, शिकायतों एवं समस्याओं के समाधान के उद्देश्य से जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का सतत् आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार 16 अक्टूबर को कोयलीबेड़ा विकासखण्ड के क्लस्टर परतापुर की ग्राम पंचायत महला में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त शिविर ग्राम पंचायत महला में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक लगाया जाएगा, जिसमें ग्राम भिंगीडार, कामतेड़ा, उदनपुर, मदले और मेण्ड्रा के ग्रामीण शामिल होंगे। कलेक्टर ने उक्त शिविर में ब्लॉक स्तरीय एवं क्लस्टर स्तर के अधिकारी-कर्मचारी के अलावा सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को भी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए हैं।