Home देश यूपीआई सेवाएं नवंबर में इन दो तारीखों पर रहेंगी बंद

यूपीआई सेवाएं नवंबर में इन दो तारीखों पर रहेंगी बंद

1
0

नवंबर में 2 दिन ऐसे हैं जब आप यूपीआई सर्विसेज का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. देश के प्रमुख निजी बैंक ने इस बात की सूचना पहले ही अपने ग्राहकों को दे दी है और ये भी बता दिया है कि किस दिन-किस तारीख और कौन से समय पर वो यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) का यूज नहीं कर पाएंगे. दरअसल एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए यूपीआई सेवाएं कुछ समय के लिए स्थगित करने का ऐलान कर दिया है और इसमें से पहला दिन तो कल ही यानी 5 नवंबर को है. इसके तहत आज रात को ये 2 घंटे के लिए बंद रहेंगी क्योंकि रात 12 बजे से 2 बजे तक ये सर्विसेज नहीं चलेंगी.

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने कहा है कि 5 नवंबर को बैंक की यूपीआई सेवाएं 2 घंटे के लिए बंद रहेंगी. ये समय रात 12 बजे से 2 बजे तक का है. इसका अर्थ है कि आपको तैयार रहना होगा क्योंकि आज रात 12 बजे से 2 बजे तक के लिए ये सेवाएं एचडीएफसी बैंक के कस्टमर्स को नहीं मिल पाएंगी.

5 नवंबर के अलावा एचडीएफसी बैंक की यूपीआई सेवाएं 23 नवंबर 2024 को 3 घंटे के लिए बंद रहेंगी. ये समय रात 12 बजे से 3 बजे तक का है. इस दूसरे शेड्यूल्ड डाउनटाइम के लिए 18 दिन बाकी हैं तो आपके जरूरी काम पहले ही निपटा लें.

एचडीएफसी बैंक खास बातें ध्यान में रखने को कहा

  • इस डाउनटाइम के दौरान ना तो फाइनेंशियल और ना ही नॉन-फाइनेंशियल यूपीआई ट्रांजेक्शन्स हो पाएंगे.
  • एचडीएफसी बैंक के सेविंग और करेंट अकाउंट दोनों पर ये सीमा लागू रहेगी.
  • एचडीएफसी बैंक के रुपे कार्ड पर भी ये स्थिति लागू रहेगी और इनके जरिए भी यूपीआई सर्विसेज नहीं यूज कर पाएंगे.
  • जो दुकानदार एचडीएफसी बैंक की यूपीआई सर्विसेज के जरिए पेमेंट लेते हैं वो भी पेमेंट नहीं ले पाएंगे.
  • एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट पर इससे संबंधित सारी जानकारी दी जा चुकी है.

UPI सर्विसेज स्थगित रखने का फैसला क्यों

एचडीएफसी बैंक ने यूपीआई सर्विसेज रखने के पीछे कारण बताया है कि ये शेड्यूल्ड डाउनटाइम है जिसके चलते जरूरी सिस्टम मेंटेनेंस को पूरा किया जाएगा. रात के समय ग्राहकों को कम से कम दिक्कत होगी, इसको ख्याल में रखते हुए एचडीएफसी बैंक ने ये डाउनटाइम शेड्यूल किया है.

5 नवंबर और 23 नवंबर को एचडीएफसी बैंक से लिंक्ड यूपीआई अकाउंट्स नहीं चलेंगे. अगर आपके पेटीएम, फोनपे, गूगल पे, मोबिक्विक या और कोई यूपीआई अकाउंट एचडीएफसी बैंक से जुड़े हैं तो आपको पैसा ट्रांसफर करने या प्राप्त करने के लिए इंतजार करना पड़ेगा. इसके बदले आप NEFT या IMPS के जरिए पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं या मंगा सकते हैं.