Home क्रांइम पति ने पत्नी को टंगिये से काट डाला, आरोपी गिरफ्तार

पति ने पत्नी को टंगिये से काट डाला, आरोपी गिरफ्तार

0

जशपुर :  छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक शराबी पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। गुरुवार को नंदलाल सिदार (63) बाजार से मछली खरीद कर लाया था। घर में दोनों पति-पत्नी साथ बैठकर शराब पीया और मछली खाया। फिर किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया और गुस्से में आकर पत्नी के सिर पर टंगिया से वार कर मार डाला। सिर से ज्यादा खून निकलने के कारण मौके पर ही नानमती बाई की मौत हो गई। घटना फरसाबहार थाना क्षेत्र के ग्राम धौरासांड बाघटोली की है। इस हमले में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतका की बहू कुसबा सिदार ने अगले दिन थाने में शिकायत दर्ज कराई। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। शव के सिर पर धारदार हथियार के गहरे घाव थे। पुलिस को जांच में मृतका का शव घर के अंदर खाट पर मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण सिर पर गंभीर चोट और अधिक रक्तस्राव बताया गया है। एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह के मुताबिक, हत्या में इस्तेमाल की गई टांगी को जब्त कर लिया है। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here