Home खेल विराट कोहली पर रिकी पॉन्टिंग के बयान का गौतम गंभीर ने दिया...

विराट कोहली पर रिकी पॉन्टिंग के बयान का गौतम गंभीर ने दिया करारा जवाब

0

ऑस्ट्रेलिया का दौरा है तो माहौल में गर्मी तो रहेगी ही. और, इसकी शुरुआत बयानबाजियों से हो चुकी है. विराट कोहली पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने निशाना साधा तो अब गौतम गंभीर ने उसका करारा जवाब दिया है. गंभीर ने पॉन्टिंग को आड़े हाथ ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले किए प्रेस कॉन्फ्रेंस में लिया. उन्होंने विराट कोहली के संबंधित सवालों का जवाब देते हुए पॉन्टिंग को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट तक सीमित रहने की नसीहत दी.

गौतम गंभीर ने जो कहा उस बारे में विस्तार से बताएं, उससे पहले जरा रिकी पॉन्टिंग ने विराट कोहली पर जो जुबानी हमला बोला है, उस बारे में जान लीजिए. पॉन्टिंग ने कहा कि विराट ने पिछले 5 सालों में सिर्फ 2 शतक ठोके हैं. कोई और खिलाड़ी होता तो ऐसे प्रदर्शन के बाद टीम में बना नहीं रह सकता था.

पॉन्टिंग के इसी बयान पर जब ऑस्ट्रेलिया रवानगी से पहले गौतम गंभीर से सवाल हुआ तो उन्होंने कहा कि रिकी पॉन्टिंग ने भारतीय क्रिकेट के लिए किया क्या है? वो ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट के बारे में सोचें वही बेहतर है. उन्हें विराट या रोहित के बारे में फिक्र करने की जरूरत नहीं है.

गंभीर ने आगे कहा कि विराट-रोहित ने काफी कुछ हासिल किया है. उन्हें कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है. वो अपने खेल को लेकर काफी फोकस हैं और लगातार कड़ी मेहनत करते हैं.

गौतम गंभीर ने विराट-रोहित के फेवर में कसीदे तो पढ़े हैं लेकिन इससे उनके मौजूदा फॉर्म को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. रोहित ने इस साल 11 मैच में 29.40 की औसत से सिर्फ 588 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक शामिल रहे हैं. वहीं विराट कोहली ने 6 टेस्ट की 12 पारियों में 22.72 की औसत से 1 अर्धशतक के साथ केवल 250 रन ही बनाए हैं. भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराना जरूरी है और इसके लिए विराट और रोहित की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है.

गौतम गंभीर ने कहा कि रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में पहला टेस्ट खेलेंगे या नहीं इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. इसका फैसला सीरीज शुरू होने से पहले होगा. ऐसे में जब सवाल हुआ कि रोहित नहीं रहे तो कप्तान कौन होगा? इसके जवाब में गंभीर ने जसप्रीत बुमराह का नाम लिया. उन्होंने कहा कि टीम के उप-कप्तान वो हैं, वही कप्तानी करेंगे. इससे पहले रोहित की जगह कप्तानी करने को लेकर भी विराट, पंत जैसे कई नाम चल रहे थे. लेकिन, गंभीर ने इस मामले में स्थिति अब साफ कर दी है.