Home क्रिकेट IPL 2025: धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स जीतेगी कहां से? अपनों की ही...

IPL 2025: धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स जीतेगी कहां से? अपनों की ही इज्जत नहीं.चौंकाने वाला सच

0

 पांच बार की आईपीएल चैंपियन ये टीम इस सीजन काफी ज्यादा दिक्कतों में नजर आ रही है.चेन्नई ने इस सीजन 4 में से तीन मैच गंवा दिए हैं और वो अंक तालिका में 9वें स्थान पर है.

सवाल ये है कि आखिर ऐसा हो क्यों रहा है? चेन्नई की हार की एक बड़ी वजह उसका तमिलनाडु के लोकल टैलेंट पर दांव नहीं लगाना है. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि तमिलनाडु के तीन ऐसे खिलाड़ी इस वक्त आईपीएल में कहर बरपा रहे हैं जो चेन्नई सुपरकिंग्स से खेल सकते थे लेकिन वो दूसरी टीमों से अपना दम दिखा रहे हैं.

साई सुदर्शन पर दांव नहीं

गुजरात टाइटंस की ओर से खेल रहे साई सुदर्शन बेहद ही कमाल बल्लेबाज हैं. ये खिलाड़ी पिछले तीन सालों से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. साई सुदर्शन की औसत 45 से ज्यादा है और उनका स्ट्राइक रेट भी लगभग 140 का है. साई सुदर्शन तमिलनाडु के हैं लेकिन उनपर गुजरात टाइटंस ने दांव लगाया. सुदर्शन को गुजरात की टीम 8.5 करोड़ रुपये देती है.

साई किशोर का कमाल

गुजरात टाइटंस की टीम में एक और खिलाड़ी है जो तमिलनाडु का है और वो कमाल का प्रदर्शन भी कर रहा है. बात हो रही है बाएं हाथ के स्पिनर आर साई किशोर की जो आईपीएल 2025 में बेहद किफायती गेंदबाजी कर रहे हैं, इसके साथ-साथ वो विकेट भी निकाल रहे हैं. साई किशोर ने 4 मैचों में 8 विकेट निकाल लिए हैं. ये खिलाड़ी चेन्नई सुपरकिंग्स में ही था लेकिन उन्हें मौके नहीं मिले और इसके बाद साई किशोर को गुजरात ने मौका दिया. साई किशोर को 2 करोड़ रुपये में गुजरात टाइटंस ने खरीदा है.

वॉशिंगटन सुंदर भी गुजरात की टीम में हैं

तमिलनाडु के एक और बेहद ही टैलेंटेड खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर भी गुजरात की टीम में हैं. सुंदर वैसे तो गेंदबाज हैं लेकिन गुजरात की टीम उन्हें बतौर बल्लेबाज इस्तेमाल कर रही है. गुजरात ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ वॉशिंगटन सुंदर को नंबर 4 पर बल्लेबाजी कराई और उन्होंने ताबड़तोड़ 49 रन बनाए. ये खिलाड़ी किफायती गेंदबाजी भी करता है. बता दें सुंदर को गुजरात ने 3.20 करोड़ में खरीदा है. अब अगर इन तीनों खिलाड़ियों पर चेन्नई की टीम इनवेस्ट करती तो उसे काफी फायदा हो सकता था क्योंकि ये तीनों खिलाड़ी चेपॉक की पिच को काफी अच्छी तरह से जानते हैं. लेकिन धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स ने दूसरे खिलाड़ियों पर पैसा खर्च किया और अब उसका साइड-इफेक्ट सामने आ रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here