Home व्यापार होम लोन लेना होगा आसान, इस सरकारी बैंक ने घटा दी अपनी...

होम लोन लेना होगा आसान, इस सरकारी बैंक ने घटा दी अपनी ब्याज दरें…

0

12 अप्रैल 2025:- आरबीआई की ओर से ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती करने के बाद अब बैंकों ने भी इंट्रेस्ट रेट में कटौती करने का फैसला लिया है. सरकारी सेक्टर की बैंक इंडियन ओवरसीज बैंक ने रेपो रेट से जुड़ी ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की है. बैंक ने इसको लेकर इस बार शनिवार को जानकारी दी है. बैंक के इस फैसले के बाद आपको होन लोन सस्ता मिलेगा. हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अपनी मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की हालिया बैठक में नीतिगत दर रेपो को 6.25 प्रतिशत से घटाकर छह प्रतिशत करने का निर्णय लिया था, जिसके बाद अब इंडियन ओवरसीज बैंक ने भी ब्याज दर में कटौती की है. ब्याज दर में कमी आने से होम लोन सहित इस बैंक से लिए जाने वाले सभी लोन्स की ईएमआई कम आएगी.

होम लोन होगा सस्ता:- बैंक की ओर से ब्याज दर में कटौती किए जाने के बाद अब इस बैंक से होम लोन सस्ता होगा. अगर कोई इस सरकारी बैंक से लोने के लिए अप्लाई करेगा, तो उसे कम ईएमआई चुकानी होगी. होम लोन के अलावा भी बाकी लोन्स भी अब सस्ते हो जाएंगे. बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती का निर्णय अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पिछले सप्ताह भारतीय वस्तुओं के आयात पर 26 प्रतिशत शुल्क की घोषणा के बाद बढ़ती अनिश्चितताओं के बीच आया है. पहले आरबीआई ने देश में महंगाई को कंट्रोल करने और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए ब्याज दर पर फैसला किया है.

अब कितनी है ब्याज:- इंडियन ओवरसीज बैंक एक सरकारी बैंक है, बैंक ने रेपो से संबद्ध कर्ज पर ब्याज दर को 0.25 प्रतिशत की कटौती के साथ 9.10 प्रतिशत से घटाकर 8.85 प्रतिशत कर दिया है. यह कटौती 12 अप्रैल, 2025 से प्रभावी होगी. यानी कि आज के बाद से बैंक से लोन लेने वालों लोगों की ईएमआई कम हो जाएगी. उनको कम रुपये ब्याज को तौर पर चुकाने होंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here