
रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा लखनपुर : प्रगतिशील पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन तहसील शाखा की मासिक बैठक7अप्रेल दिन सोमवार को रखी गई। बैठक में पेंशनर समाज के सदस्य काफी संख्या में उपस्थित रहे। उप प्रांताध्यक्ष एस0 पी0 जायसवाल ने कार्यक्रम को संबोधित किया। आनंद राम अकेला एवं फेकू दास ने सुंदर सरगुजिया गीत प्रस्तुत कर सभा को खुशनुमा बना दिया। बैठक दिवस को पेंशनर समाज के दो सदस्यों बदलू राम आडवाणी एवं जगदीश टीकम का जन्म दिवस होने कारण केक काटकर जन्म दिन मनाया गया। सबने उनको केक खिलाकर अवतरण दिवस की बधाईयां दी।
Video Player
00:00
00:00
कार्यक्रम में शिवनारायण जायसवाल,कृष्णा गुप्ता,जगत पैकरा,त्रिभुवन यादव पेंशनर समाज के तमाम रिटायर्ड कर्मचारी उपस्थित रहे बसंत प्रसाद गुप्ता ने उपस्थित जनों के प्रति आभार प्रदर्शन किया। बाद इसके सभा का समापन हुआ।