
हिंदी सिनेमा की मशहूर अदाकारा प्रीति जिंटा ने अपनी अदाकारी और खूबसूरती के जरिए फैंस का दिल जीता है. बॉलीवुड में ‘डिंपल गर्ल’ के नाम से मशहूर प्रीति ने अपने दौर में कई फिल्मों में काम किया और फैंस को दीवाना बनाया. हालांकि अब वो फिल्मों में कम ही देखने को मिलती हैं. जबकि शादी के बाद वो भारत भी छोड़ चुकी हैं. 2016 में अमेरिकी शख्स जीन गुडइनफ से शादी के बाद वो अमेरिका सेटल हो गई थीं. लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान एक्ट्रेस भारत में ही रहती हैं.
प्रीति ने फैंस को बांटी पंजाब किंग्स की जर्सी
सोशल मीडिया पर सामने आया ये वीडियो चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच हुए मैच का है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि प्रीति जिंटा हाथ में जर्सी लिए दौड़ती हुई आती हैं और पहले अपने फोन से फैंस की भीड़ को कैप्चर करने लगती हैं. इसके बाद वो टी-शर्ट को फैंस के बीच फेंक देती हैं और असली खेल यहीं से शुरू होता है.
टी-शर्ट के लिए भिड़ गए फैंस
पंजाब किंग्स की जर्सी के लिए फैंस आपस में भिड़ जाते हैं. जिस तरह बच्चे पतंग पकड़ने के लिए लड़ाई करते हैं, उसी तरह स्टेडियम में फैंस जर्सी के लिए भिड़ गए. आप देख सकते हैं कि किस तरह से दर्शकों के बीच मारपीट तक की नौबत बन गई थी. इसके बाद स्टैंड में मौजूद एक पुलिसकर्मी आता है और वो मामले को शांत कराने की कोशिश करता है, लेकिन फैंस फिर भी नहीं मानते हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर यूजर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.