
रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा लखनपुर : एकाएक बरसने वाले आसमानी घटाओं के कारण क्षेत्र में मौसम का मिजाज बदला है। गुरुवार की शाम तकरीबन 5 बजे अचानक गरज चमक के साथ जमकर बारिश हुई। घंटों लोग इधर-उधर महफूज ठिकानों में दुबके नजर आये। होने वाली बारिश के कारण जहां बढ़ते गर्मी से जनजीवन को राहत मिली है तापमान में गिरावट आई है।
Video Player
00:00
00:00
वहीं रबी फसल में पककर तैयार गेहूं चना मसूर मटर सब्जी आदि को आंशिक क्षति होने का अनुमान है। ईट भट्टा संचालक व्यवसायियों को भी क्षति हुई है। आसमान में उमड़-घुमड़ करते आवारा बादल छाए हुए हैं। बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना जताई जा रही थी गनीमत क्षेत्र में ओलावृष्टि नहीं हुई है।