
रायपुर : रायपुर के कबीर नगर इलाके में पति ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि कबीर नगर इलाके के NDD 87 नंबर के मकान में आरोपी पति प्रिंस सिंह अपनी पत्नी और मां के साथ रहता है।इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
मिली जानकारी के अनुसार, दो दिन पहले 2 साल की बच्ची का जन्मदिन का केक काटने के लिए रात 12 बजे घर के नीचले हिस्से में एकत्र हुए थे, लेकिन आरोपी प्रिंस नीचे नहीं आया और सुबह भी देर तक सोने के कारण पत्नी द्वारा ज्यादा सोने की बात पर पत्नी के कमेंट करने पर दोनों के बीच विवाद हुआ और विवाद इतना बढ़ा कि, आरोप पति ने अपनी 22 साल की पत्नी का गला दबा दिया।
इस हमले के बाद पत्नी को गंभीर हालत में एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां शनिवार देर शाम इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद कबीर नगर थाना पुलिस को अस्पताल से सूचना मिलने के बाद हत्या का मामला दर्जकर आरोपी पति को तत्काल गिरफ्तार कर लिया और फिलहाल आरोपी पति को जेल भेज दिया है।