Home देश कार्तिक पूर्णिमा मेले में सादे कपड़ों में तैनात रहेंगी महिला पुलिस

कार्तिक पूर्णिमा मेले में सादे कपड़ों में तैनात रहेंगी महिला पुलिस

9
0

हापुड़ । कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ या अन्य वारदात घटित होने का खतरा बढ़ गया है। इस समस्या से निपटने व मनचलों की धरपकड़ के लिए एसपी ने एंटी रोमियो स्क्वॉड की सात टीमों को तैनात किया है। टीम में शामिल महिला पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में मेले में भ्रमण करेंगी और मनचलों को सबक सखाएंगी। एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले में काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। लोग अपने परिवार की युवतियों व महिलाओं के साथ तंबू डालकर रह रहे हैं। ऐसे में महिला के साथ किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मेले में छेड़छाड़ की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एंटी रोमियो की सात टीमों का गठन किया गया है। प्रत्येक टीम में महिला उपनिरीक्षक समेत पांच-पांच पुलिसकर्मी होंगी। टीम की सदस्य सादा कपड़ों में तैनात रहकर मनचलों पर कार्रवाई करेंगी। एक टीम दिन में ड्यूटी पर रहेगी। जबकि दूसरी टीम रात के समय मनचलों पर कार्रवाई करेगी।  

छेड़छाड़ के साथ चोरी-लूट की घटनाओं पर लगेगा अंकुश
इस व्यवस्था से छेड़छाड़ की घटनाओं के साथ चेन, पर्स और मोबाइल फोन छीने जाने की घटनाओं पर अंकुश लगेगा। साथ ही श्रद्धालुओं को सुरक्षा का अहसास होगा। छेड़छाड़ की सूचना पुलिस टीम तक पहुंचाने के लिए वाट्सएप नंबर भी जारी किए गए हैं। कोई भी महिला या युवती वाट्सएप के जरिए अपनी उपस्थिति का स्थान बताकर अपराध संबंधी सूचना दे सकती है। सूचना देने वाली पीड़िता की पहचान गुप्त रखी जाएगी।