Home देश वेडिंग सीजन में धड़ाम हुए चांदी के भाव, सोना भी हुआ सस्ता,...

वेडिंग सीजन में धड़ाम हुए चांदी के भाव, सोना भी हुआ सस्ता, खरीदने का है शानदार मौका

0

शादियों के सीजन में सोने-चांदी की मांग बढ़ जाती है, जिससे इनके दाम भी बढ़ने लगते हैं लेकिन सोमवार (2 दिसंबर) को सोने-चांदी के भाव मे गिरावट देखी गई है. इंटरनेशनल मार्केट्स में कमजोर ट्रेंड के बीच सोने की कीमतों में 200 रुपये और चांदी के भाव में 2,200 रुपये की गिरावट आई.

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 200 रुपये घटकर 79,200 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. शुक्रवार को यह 79,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत में 200 रुपये की गिरावट आई और यह 78,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई. शुक्रवार को यह 79,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी.

चांदी की कीमत में 2,200 रुपये की गिरावट
इंडस्ट्रियल यूनिट्स और कॉइन मेकर्स द्वारा कम खरीदारी के कारण चांदी की कीमत में 2,200 रुपये की गिरावट आई और यह 90,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. पिछले कारोबारी सत्र में यह 92,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

ग्लोबल लेवल पर कॉमेक्स गोल्ड फ्यूचर 23.50 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस या 0.88 फीसदी गिरकर 2,657.50 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर आ गए. चांदी भी एशियाई बाजार के घंटों में 1.36 फीसदी गिरकर 30.69 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर आ गई.