संदीप छाबड़ा खरोरा अमनपथ : विधान सभा धरसींवा के विधायक अनुज शर्मा ने
सोमवार को भाजपा के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों के साथ फिल्म द साबरमती रिपोर्ट देखी। यह फिल्म 27 फरवरी 2002 को गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की घटना पर बनी है। विधायक श्री अनुज शर्मा ने भाजपा धरसींवा,खरोरा,विधानसभा मण्डल के लगभग 200 भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पंडरी स्थित सिटी सेंटर सिनेमा में द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखी। कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय के नारों से हॉल को गुंजा दिया।
बता दे कि यह फिल्म 27 फरवरी 2002 को गुजरात में हुए गोधरा कांड पर आधारित है। फिल्म के लिए सोमवार को सिटी सेंटर सिनेमा पूरी तरह भाजपा के लिए बुक रहा। दिनभर यहां इस फिल्म के तीन से ज्यादा शो हुए। इसमें भाजपा के अलग अलग कार्यकर्ता ने फिल्म देखी। फिल्म देखने के बाद विद्यायक अनुज शर्मा ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह फिल्म गोधरा काण्ड के काले अतीत का सच है। फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ इतिहास के काले अध्याय को सामने लाती है। फिल्म उन 59 कारसेवकों के बलिदान की जानकारी देती है, जिसे उस दौर में गलत बताया गया था।
गोधरा कांड पर बनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’
श्री शर्मा ने कहा “फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ इतिहास के काले अध्याय को सामने लाती है. यह फिल्म वर्ष 2002 में गुजरात के गोधरा में हुई घटना की सच्चाई बताती है. फिल्म वास्तविक तथ्यों पर फिल्माई गई है. फिल्म उन 59 कारसेवकों के बलिदान की जानकारी देती है, जिसे उस दौर में गलत बताया गया था. आगे विधायक श्री शर्मा ने सीएम साय की तारीफ करते हुए कहा हमारी सरकार ने इस फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री किया है। मैं दर्शकों से अपील करना चाहता हूं कि पूरे परिवार के साथ फिल्म देखें। नई पीढ़ी को हमारे इतिहास की इस दुखद घटना के बारे में जानना बहुत जरूरी है।