
एस एच अज़हर अमन पथ किरंदुल : किरंदुल का गौरव पथ जो की बस स्टेण्ड से लेकर कोड़ेनार तक पिछले ही वर्ष बनकर तैयार हुआ था आखिरकार कलेक्टर के हस्तक्षेप के पश्चात् उसका पैच वर्क किया गया, ज्ञात हो कि बनने के साथ ही गौरव पथ में गड्डे बनने शुरू हो गए थे और ठेकेदार सुनने को तैयार नहीं था उलटे नगर पालिका में एनोसी के लिए आवेदन दिया गया था कि कार्य पूर्ण होने का प्रमाण पत्र दिया जाये, नयी परिषद के आने के बाद इसपर संज्ञान लिया गया और प्रमाण पत्र जारी नहीं करने का फैसला लिया गया और कलेक्टर से शिकायत करने कि बात तय हुई थीं, पिछले हफ्ते किरंदुल पालिका कि पूरी परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के नेतृत्व में कलेक्टर दंतेवाड़ा श्री मयंक चतुर्वेदी जी से मिलकर अपनी बात रखी गयी जिसे कलेक्टर ने तुरंत संज्ञान में लिया अंततः आज ठेकदार ने सड़क में बने गद्दो को पाटना शुरू किया,
इसके साथ ही किरंदुल से बचेली सड़क का कार्य भी ठेकेदार द्वारा नहीं करने कि शिकायत भी कि गयी थीं जिसे भी आदरणीय कलेक्टर महोदय ने तुरंत संबंधित लोगों को बोलकर कार्य शुरू करवाया और आज सड़क का कार्य भी तेज़ गति से चल रहा हैँ ऐसा ही रहा तो हफ्ते भर में सड़क पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगी।
उपाध्यक्ष बबलू सिद्दीकी ने कलेक्टर का आभार व्यक्त किया हैँ के उन्होंने कम समय में ही लंबित कार्यों को करवा दिया हैँ, दो एक कार्य के लिए और भी निवेदन किया गया था कलेक्टर से वो अबतक शुरू नही हो पाया हैँ जैसे बंगाली कैम्प का नाला जिसके टूटने से ही पुरे क्षेत्र में बाढ़ आ गयी थीं, उसको नया नाला बनाने हेतु निवेदन किया गया था परन्तु अबतक ना तो नाले का मरम्मत ही शुरू हुआ हैँ और ना ही नये नाले हेतु कोई कार्ययोजना दिखाई पड़ रही हैँ, बारिश का मौसम जल्द ही शुरू होने वाला हैँ अगर बारिश से पहले नाला नहीं बना तो इस वर्ष भी बाढ़ का खतरा बाढ़ जयगा, उपाध्यक्ष ने कहा के जल्द ही कलेक्टर सर से मिलकर उन्हें रीमाइंड कराया जाएगा कि इस नाले को बरसात से पहले बनना क्यों ज़रूरी हैँ और अगर नहीं बना तो क्या आपदा आ सकती हैँ।