Home क्रिकेट लखनऊ के खिलाफ वापसी करना चाहेगी सीएसके, मार्श की होगी वापसी? कुछ...

लखनऊ के खिलाफ वापसी करना चाहेगी सीएसके, मार्श की होगी वापसी? कुछ देर में टॉस

0
 आईपीएल 2025 में 10वें नंबर पर चल रहे चेन्नई सुपर किंग्स मैदान पर लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ उतरेगी। चेन्नई को अभी तक 6 मैचों में सिर्फ एक जीत मिली है। टीम लगातार 5 मुकाबले हार चुकी है। इसमें तीन मैच तो वह अपने घरेलू मैदान पर हारी है। हालांकि यह मुकाबला इकाना स्टेडियम पर होगा। ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ की टीम शानदार फॉर्म में चल रही है। उसे पिछले तीन मैचों में लगातार जीत मिली है। 6 मैच में 8 पॉइंट के साथ टीम टेबल में चौथे नंबर पर काबिज है।
भारतीय बॉलर के दम पर जीत रही लखनऊ

मेजबान टीम लखनऊ सुपर जायंट्स लगातार चौथी जीत की तलाश में होगी। टीम ने अच्छे अंतर से जीत दर्ज करने के बाद टूर्नामेंट में जरूरी निरंतरता हासिल की है। मुख्य तेज गेंदबाजों के चोटिल होने के कारण प्रतियोगिता की शुरुआत में उनकी गेंदबाजी सबसे कमजोर कड़ी थी लेकिन शनिवार को गुजरात टाइटन्स पर जीत हासिल करने में गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई। आवेश खान, रवि बिश्नोई और शार्दुल ठाकुर जैसे गेंदबाजों ने जिस तरह से गुजरात टाइटंस की शानदार शुरुआत के बाद लगाम कसी, यह देखना शानदार था।
सीएसके के पास पावर हिटर की कमी

सीएसके पर अपने उन खिलाड़ियों को रखने का आरोप लगाया गया है जो अब अपनी शीर्ष फॉर्म में नहीं हैं। और अब लगातार हार के रिकॉर्ड के बाद यह सवाल फिर से उठने लगा है। उनकी टीम में ‘पावर-हिटर’ की कमी भी चर्चा का विषय बन गई है क्योंकि धोनी ने खुद स्वीकार किया है कि पावरप्ले में 60 रन बनाने का लक्ष्य भी उनके लिए बहुत महत्वाकांक्षी है। सलामी बल्लेबाज रचिन रविंद्र और डेवोन कॉनवे दो बेहतरीन बल्लेबाज हैं लेकिन उनसे पहली गेंद से ही जोरदार बल्लेबाजी की उम्मीद करना उनके खेलने की शैली के खिलाफ है।
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रविंद्र जडेजा, शिवम दूबे, मथीशा पथिराना, नूर अहमद, रविचंद्रन अश्विन, डेवोन कॉनवे, सैयद खलील अहमद, रचिन रविंद्र, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, सैम करन, शेख राशिद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुड्डा, गुरजनप्रीत सिंह, नाथन एलिस, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्णन घोष, श्रेयस गोपाल, वंश बेदी, आंद्रे सिद्धार्थ।
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम

ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, एडेन मारक्रम, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), हिम्मत सिंह, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, आयुष बडोनी, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, आकाश दीप, मणिमारन सिद्धार्थ, दिग्वेश राठी, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, मयंक यादव, रवि बिश्नोई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here