Home आस्था कब है वि​नायक चतुर्थी व्रत जानें तारीख, मुहूर्त और महत्व..

कब है वि​नायक चतुर्थी व्रत जानें तारीख, मुहूर्त और महत्व..

1
0

मार्गशीर्ष वि​नायक चतुर्थी का व्रत मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है. इस दिन गणेश जी की पूजा करते हैं. इस व्रत में चंद्रमा की पूजा नहीं करते हैं. मार्गशीर्ष की विनायक चतुर्थी दिसंबर की पहली चतुर्थी है. इस बार मार्गशीर्ष वि​नायक चतुर्थी के दिन रवि योग बन रहा है. इस शुभ योग में ही गणपति बप्पा की पूजा होगी. इस व्रत को करने से संकट दूर होते हैं और काम में सफलता मिलती है

मार्गशीर्ष वि​नायक चतुर्थी तारीख 2024
पंचांग के अनुसार, इस साल मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 4 दिसंबर को दोपहर 1 बजकर 10 मिनट से शुरु होगी. इस तिथि का समापन 5 दिसंबर को दोपहर 12 बजकर 49 मिनट पर होगा. ऐसे में उदयातिथि के आधार पर वि​नायक चतुर्थी का व्रत 5 दिसंबर गुरुवार को रखा जाएगा.

मार्गशीर्ष वि​नायक चतुर्थी 2024 शुभ मुहूर्त
इस साल मार्गशीर्ष वि​नायक चतुर्थी की पूजा का शुभ मुहूर्त दिन में 11 बजकर 9 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 49 मिनट तक है. उस दिन गणेश जी की पूजा के लिए आपको 1 घंटा 40 मिनट का शुभ समय प्राप्त होगा. व्रत के दिन का ब्रह्म मुहूर्त सुबह 05 बजकर 11 मिनट से सुब​ह 06 बजकर 05 मिनट तक है. उस दिन का शुभ मुहूर्त या अभिजीत मुहूर्त 11 बजकर 51 मिनट से दोपहर 12 बजकर 33 मिनट तक है.

3 शुभ योग में मार्गशीर्ष वि​नायक चतुर्थी व्रत
इस बार मार्गशीर्ष वि​नायक चतुर्थी 3 शुभ योग में है. उस दिन रवि योग सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 05 बजकर 26 मिनट तक है. पूजा के समय रवि योग रहेगा, इसमें सूर्य देव का प्रभाव अधि​क होता है, जिसकी वजह से हर प्रकार के दोष मिट जाते हैं.

वि​नायक चतुर्थी का महत्व
वि​नायक चतुर्थी को गणेश पूजा के समय बप्पा को दूर्वा, सिंदूर जरूर अर्पित करें. लेकिन तुलसी का पत्ता अर्पित न करें. गणेश जी को मोदक और लड्डू का भोग लगाएं. इससे गणेश जी प्रसन्न होंगे और आपकी मनोकामनाएं पूरी करेंगे. गणेश कृपा से काम सफल होंगे और जीवन में शुभता आएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here