कोरिया : कोरिया जिले के वन विभाग के रेस्ट हाउस काटगोड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) श्रीमती मोनिका ठाकुर एवं एसडीओपी बैकुंठपुर श्रीमती कविता ठाकुर के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार और गुरु घासीदास/तमोर पिंगला राष्ट्रीय उद्यान के संचालक श्री सौरभ सिंह की उपस्थिति में दोनों अधिकारियों को उनके उल्लेखनीय कार्यकाल के लिए सम्मानित किया गया। श्रीमती मोनिका ठाकुर का स्थानांतरण बालोद और श्रीमती कविता ठाकुर का स्थानांतरण जांजगीर-चांपा हुआ है।
श्रीमती मोनिका ठाकुर ने 11 जुलाई 2023 को कोरिया जिले में एएसपी का कार्यभार संभाला था। इस अवधि में उन्होंने चोरी और हत्या जैसे गंभीर अपराधों के मामलों का सफलतापूर्वक निपटारा किया। वहीं, श्रीमती कविता ठाकुर ने 16 अगस्त 2021 को उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के रूप में अपनी सेवाएं आरंभ कीं और बाद में पुलिस अधीक्षक कोरिया द्वारा उन्हें एसडीओपी बैकुंठपुर का दायित्व सौंपा गया। उनके कार्यकाल में उन्होंने कानून-व्यवस्था बनाए रखने और विभागीय सुधार में उल्लेखनीय योगदान दिया।
समारोह में साझा किए गए अनुभव और सम्मान
समारोह में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए दोनों अधिकारियों के समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा की प्रशंसा की। श्रीमती मोनिका ठाकुर और श्रीमती कविता ठाकुर ने भी अपने कार्यकाल के दौरान मिली चुनौतियों और उनसे मिले सबक पर प्रकाश डाला और SP कोरिया को उनके समय-समय पर दिए मार्गदर्शन और सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया l कार्यक्रम में SP कोरिया द्वारा उच्च अन्तर विभागीय समन्वय की झलक मिली जो कि पुलिस अधिकारियों के स्थानांतरण पर संपूर्ण जिले के मुख्य अधिकारी समारोह में उपस्थित रहे l उक्त कार्यक्रम में कलेक्टर कोरिया, एसपी कोरिया, संचालक गुरूघासीदास/तमोर पिंगला राष्ट्रीय उद्यान, डीएफओ श्रीमती प्रभाकर खलखो, DySP श्याम मधुकर, राजेश साहू, नेल्सन कुजूर, सीईओ आशुतोष चतुर्वेदी, जिले के समस्त थाना प्रभारी, रक्षित निरीक्षक, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के प्रभारीगण एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने श्रीमती मोनिका ठाकुर एवं श्रीमती कविता ठाकुर को पुष्प गुच्छ भेंट किया, एवं कोरिया पुलिस परिवार की ओर से उन्हें पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।
भविष्य के लिए शुभकामनाएं
समारोह के समापन पर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने दोनों अधिकारियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने यह विश्वास जताया कि वे अपने नए कार्यक्षेत्र में भी इसी निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेंगी। कार्यक्रम में उपस्थित अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी अपने भावपूर्ण शब्दों से उन्हें विदाई दी। इस आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से माहौल को और भी यादगार बनाया गया।