नई दिल्लीः दिल्ली से सटे गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर गाजीपुर बॉर्डर पर बुधवार को भारी ट्रैफिक जाम हो गया। दरअसल राहुल गांधी संभल जा रहे थे और कांग्रेस कार्यकर्ता रोड पर आ गए। बैरिकेडिंग के कारण ट्रैफिक जाम फंसे लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और नारेबाजी शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के खिलाफ जाम में फंसे लोगों ने नारेबाजी भी की। बताया जा रहा है कि नारे लगाने वालों को कांग्रेस समथकों ने पीट दिया। इसके बाद आम लोगों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई।
झड़प का वीडियो आया सामने
कांग्रेस कार्यकर्ताओं और यात्रियों के बीच झड़प का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कांग्रेस समर्थक कुछ लोग नारेबाजी कर रहे यात्रियों को हटा रहे हैं और उसके साथ बहस भी कर रहे हैं। वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि कांग्रेस समर्थक कुछ लोगों को पीट भी रहे हैं और धक्का देकर वहां से हटा रहे हैं।
जाम में फंसे लोगों ने कही ये बात
ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पर फंसे एक यात्री का कहना है कि मुझे कुछ भी नहीं पता कि हमें क्यों रोका गया है? अगर राहुल गांधी सड़क के दूसरी तरफ हैं तो यह सड़क क्यों अवरुद्ध है? जनता को क्यों परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं एक अन्य यात्री का कहना है कि हम बस यही चाहते हैं कि हमारा रास्ता साफ हो। मैं 80 साल का हूं। मैं दिल्ली से आ रहा हूं। मेरे भाई की मृत्यु हो गई है और मैं यहां से जाना चाहता हूं ताकि हम कम से कम उसके अंतिम संस्कार में शामिल हो सकें। हम कहां जाएंगे? हम यहां एक घंटे से अधिक समय से इंतजार कर रहे हैं। यहां बहुत सारे लोग इंतजार कर रहे हैं, किसी को ऑफिस जाना है, किसी को कोई आपात स्थिति है।