देवेंद्र फडणवीस का पूरा नाम देवेंद्र गंगाधर राव फडणवीस है। फडणवीस का जन्म 22 जुलाई 1970 को नागपुर में हुआ था। उनके पिता गंगाधर राव राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, आरएसएस और जनसंघ से जुड़े रहे।
देवेंद्र फडणवीस अब महाराष्ट्र के नए सीएम होंगे। उन्होंने अबतक के राजनीतिक करियर में काफी उतार चढ़ाव देखा है। इमर्जेंसी के दौरान पिता की जेल की सजा ने उन पर गहरा प्रभाव छोड़ा।
इमर्जेंसी के दौरान, जब फडणवीस के पिता को सरकार का विरोध करने पर जेल में डाल दिया गया, तो फडणवीस ने इंदिरा कॉन्वेंट में पढ़ाई करने से ही इनकार कर दिया था और फिर उनका एडमिशन नागपुर के सरस्वती विद्यालय में कराया गया।
देवेंद्र फडणवीस ने लॉ से ग्रेजुएशन किया है और इसके साथ ही उन्होंने बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई भी की है। साल 1992 में जब फडणवीस महज 22 साल के थे तब वे नागपुर नगर निगम के सबसे युवा मेयर बने।
साल 2013 में फडणवीस को महाराष्ट्र में बीजेपी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया, जिसने उनके राजनीतिक प्रभाव को मजबूत किया। साल 2014 में वे महाराष्ट्र के 18वें मुख्यमंत्री बने।
साल 1995 में जब भाजपा-शिवसेना गठबंधन की पहली बार महाराष्ट्र में सरकार बनी तो देवेंद्र फडणवीस की चाची भी कैबिनेट मिनिस्टर बनी थीं।
देवेंद्र जब 17 साल के थे तभी उनके पिता का हार्ट अटैक से निधन हो गया था। कहा जाता है कि देवेंद्र फडणवीस ने कुछ दिनों मॉडलिंग भी की थी और जब वे अटल जी से मिलने गए तो उन्होंने कहा था-आईए मॉडल विधायक जी।
इलेक्शन कमीशन को दी गई जानकारी के मुताबिक देवेंद्र फडणवीस की कुल संपत्ति 13.27 करोड़ रुपये है, जबकि उनके ऊपर 62 लाख रुपये की देनदारी भी है। माय नेता डॉट कॉम के मुताबिक साल 2023-24 के दौरान फडणवीस की कुल इनकम 79.3 लाख रुपये थी।
चुनावी हलफनामे के मुताबिक देवेंद्र फडणवीस और उनकी पत्नी के बैंक खाते में 5 लाख रुपये से ज्यादा की रकम जमा है। उनकी पत्नी अमृता फडणवीस का लगभग 5.63 करोड़ रुपये का बॉन्ड, शेयर और म्यूचुअल फंड में निवेश है।
देवेंद्र फडणवीस के नाम पर 3 करोड़ और 47 लाख रुपये के दो घर हैं जबकि उनके पास कोई कार नहीं है। चल संपत्ति की बात करें तो देवेंद्र फडणवीस के पास करीब 450 ग्राम सोना और उनकी पत्नी के पास 900 ग्राम सोना है।