संवाददाता अमनपथ राजूनाथ जोगी नगरी : प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देशन में सिहावा विधानसभा क्षेत्र की विधायक अंबिका मरकाम ने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत निम्न धान खरीदी केंद्र फरसापानी ,गट्टासिल्ली, आमदी (कहरैया) दुगली , का निरीक्षण किया जहा पर विधायक मोहोदया ने चल रहे धान खरीदी के क्रियाकलापो को देख कर उपस्थित किसानों से चर्चा कर समस्याओं को जना जिस पर किसानों ने बताया कि टोकन काटाने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा टोकन को ऑनलाइन में माध्यम से 60% व ऑफलाइन से 40% कटा जा रहा और ऑनलाइन में कुछ समय के लिए एप को खोला जाता है और ऑफलाइन में सिर्फ 40% ही कटा जा रहा जिससे अधिक्तर किसानों का समय मे टोकन नही कट पा रहा साथ ही धान खरीदी केन्द्रों में खरीदी किये गए धान की तोल करने पर तोल कहि कहि जदा देखने को मिला, वही किसान असमंजस्य की स्थिति में है.
सरकार ने अपने घोषणा पत्र में किसानों से ₹3100 प्रति कुंटल धान खरीदी कर पंचायत में एक मुस्त राशि देने का वादा किया था वही खरीदी केन्द्रों में किसानों से धान को अभी की स्थिति में 22. 20 रुपिया पतला धान और मोटा धान 23 दर से खरीदी की जा रही , और पतला को भी मोटा के रेट से काटा जा रहा है जो कि किसानो के साथ वादाखिलाफी हो रही है किसानों का यहा भी कहना है कि सरकार ने पिछले समय के बोनस देने का भी वादा किया था जिसमें अभी भी बोनस की राशि नहीं दिया गया है साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अभी धान के मूल्य में 117 रुपया की बढ़ोतरी की है इस हिसाब से राज्य सरकार को 32.17 रुपए में धान की खरीदी के लिए राशि जारी करना चाहिए.
जिस पर विधायक अंबिका मरकाम ने धान खरीदी के संबंध में सभी प्रकरणों को विधानसभा सत्र में उठाने की बात कही साथ ही उपस्थित अधिकारियों को भी किसान के साथ सामंजस्य बिठाकर धान खरीदी करने के लिए निर्देशित किया वही निरीक्षण के दौरान भानेद्र ठाकुर, शिव कुमार, परिहार,कृति मरकाम, प्रमोद, कुंजाम, महेन्द्र पाण्डेय मयंक ध्रुव, अनवर सिद्दकी, शत्रुघन साक्षी, अनूप वट्टी, रतेवश्वर नेताम, नोहर ,नेताम, नटवर नेताम, गजेंद्र माण्डवी,राजू कवडे, गिरधर, सूरज सिंह, सुकालू निर्मकार, फलेन्द्र माण्डवी, मन्नू नेताम, पन्ना लाल कस्यप, रमेश्वर मरकाम, रमेश वट्टी, आदि की उपस्थिति रही.