रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा लखनपुर : अंबिकापुर बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 में स्थित ग्राम केवरा के पास मंगलवार की सुबह ट्रक का अगला टायर फटने से ट्रक नियंत्रित होकर स्ट्रीट लाइट खंबे को ठोकर मारते हुए सड़क पर पलट गया। गनीमत ट्रक में सवार चालक और क्लीनर बाल बाल बच गये। जानकारी के मुताबिक ट्रक क्रमांक सीजी 04 एम 9396 का चालक रायपुर से पशु आहार लोड कर बिहार जाने निकले थे। जैसे ही राष्ट्रीय राजमार्ग में ग्राम केवरा के पास पहुंचे चालक साइड का अगला टायर फट गया और ट्रक अनियंत्रित हो गया।
अनियंत्रित ट्रक स्ट्रीट लाइट खंबे को ठोकर मारते हुए सड़क पर पलट गई । घटना के बाद नेशनल हाईवे में एक तरफ से सड़क में आवागमन बंद हो गया। जाम की स्थिति निर्मित हो गई। वही दूसरी ओर से वाहनों का आवागमन शुरू कराया गया है। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना लखनपुर पुलिस को दी तब कहीं जाकर आवागमन सुचारू हो सका।