Home छत्तीसगढ़ कथावाचिका देवी चंद्रकला ने कहा – हमारी सनातन संस्कृति से बड़ा कुछ...

कथावाचिका देवी चंद्रकला ने कहा – हमारी सनातन संस्कृति से बड़ा कुछ नहीं

1
0

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ सर्व हिन्दू समाज ने किया आमसभा व जगजागरण रैली

राधेश्याम सोनवानी ,गरियाबंद : बांग्लादेश में हिंदू समाज पर इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा किए जा रहे हमले, लूटपाट, आगजनी और महिलाओं-बच्चों पर अमानवीय अत्याचार के विरोध में गरियाबंद जिला मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में मंगलवार को सर्व हिन्दू समाज द्वारा आमसभा व जनजागरण रैली आयोजित की गई थी। आमसभा में अयोध्या धाम से पधारी कथावाचिका मानस विदुषी देवी चंद्रकला जी शामिल हुई। आमसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अभी जो अत्याचार वहां हो रहा हैं, उस अत्याचार के खिलाफ सहयोग में हम बिल्कुल खड़े हैं, लेकिन अत्याचार के भागीदार कहीं न कहीं हम भी न बन जाए, अगर हम एक नहीं होंगे। कटेंगे तो बटेंगे अगर इस नारा को नहीं समझेंगे तो निश्चित ही हमारे ऊपर वो आंच आने में देर लगने वाली नहीं है। इसलिए उन्होंने समस्त हिन्दू समाज से एकत्र होकर संगठित रहने की अपील की है। आगे उन्होंने कहा कि जाती पाती कि करो विदाई, हम सब हिन्दू भाई–भाई। कहा कि हमारी सनातन संस्कृति से बड़ा कुछ नहीं है।

गरियाबंद जिला मुख्यालय के गांधी मैदान में आयोजित आमसभा व जनजागरण रैली में जिलेभर से सर्व हिन्दू समाज के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे हुए थे। आमसभा के बाद सर्व हिन्दू समाज द्वारा जनजागरण रैली निकाली गई, जिसमें लोगों ने हाथ में नारा लिखी हुई तख्ती लेकर बांग्लादेश के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए नगर भ्रमण कर अनुविभागीय कार्यालय पहुंचे। जहां सर्व हिन्दू समाज द्वारा राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार मयंक अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here