मुंबईः भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की कोर कमेटी टीम ने आज महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री के लिए देवेंद्र फड़णवीस के नाम पर मुहर लगा दी है। मुंबई में बीजेपी की कोर ग्रुप की बैठक खत्म हो गई है। विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है और बीजेपी विधायकों के साथ सरकार को समर्थन देने वाले निर्दलीय विधायक भी महाराष्ट्र विधानसभा पहुंच गए हैं।
निर्दलीय विधायक रवि राणा ने कहा कि महाराष्ट्र को अपने विकास और भविष्य के लिए देवेंद्र फड़णवीस की जरूरत है। हम उनके साथ हैं और महाराष्ट्र के लोग चाहते हैं कि फड़णवीस सीएम बनें।
रिपोर्ट्स के मुताबिक महायुति के नेता महाराष्ट्र में सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए दोपहर करीब 3:30 बजे गवर्नर हाउस जाएंगे।