सूरजपुर/04 दिसंबर 2024 : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र सूरजपुर के द्वारा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाना है। जिसमें निजी क्षेत्र के नियोजक एस.आई.एस. सेक्योर्टी एण्ड इन्टेलीजेन्स सर्विसज (इस्टर्न इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र सिंगरौली के द्वारा सुरक्षा जवान के 150 पद पर 10 वीं पास पर भर्ती किया जाना है। प्लेसमेंट कैंप का आयोजन जनपद पंचायत सूरजपुर में 11 दिसंबर, जनपद पंचायत ओड़गी में 12 दिसंबर, शासकीय नवीन महाविद्यालय चांदनी बिहारपुर में 13 दिसंबर, जनपद पंचायत भैयाथान 16 दिसंबर, जनपद पंचायत प्रतापपुर में 17 दिसंबर, जनपद पंचायत प्रेमनगर में 19 दिसंबर एवं जनपद पंचायत रामानुजनगर में 19 दिसंबर को 11ः00 बजे से 03ः00 बजे तक किया जाना है।
प्लेसमेंट कैम्प से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र सूरजपुर में संपर्क कर सकते है।