एमसीबी : कलेक्टर डी. राहुल वेंकट की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की गई, जिसमें विभागीय महत्वपूर्ण पत्रों, पिछले शिविर के लंबित मुद्दों, डीएमएफ कार्यों की प्रगति तथा आगामी बैठक में शामिल होने वाले प्रस्तावों पर चर्चा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (एमसीबी) जिले का दौरा प्रस्तावित है। इस दौरान कलेक्टर ने निर्देशित किया कि विभिन्न विभागों को लाभार्थियों तक सुविधाएं पहुंचाने के लिए अपनी भूमिका सुनिश्चित करें। समाज कल्याण विभाग द्वारा मोटर व्हील ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र, कृत्रिम अंग, वृद्धावस्था, विधवा और दिव्यांगजन पेंशन जैसी सुविधाएं, आवास एवं पर्यावरण विभाग प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास, भूमि आवंटन और बुनियादी सुविधाएं जैसे पेयजल व शौचालय सुनिश्चित करेगा। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, आयुष्मान कार्ड के माध्यम से इलाज, स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन और आवश्यक दवाइयों का वितरण करने के लिए कहा है। वही महिला एवं बाल विकास विभाग पोषण आहार, मातृ वंदना योजना, महिला सुरक्षा योजनाएं और बाल संरक्षण से जुड़ी योजनाएं संचालित करने के लिए कहा, साथ ही श्रम विभाग असंगठित श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा योजनाएं, श्रमिक पंजीकरण और निर्माण श्रमिकों के लिए सहायता प्रदान करेगा। कृषि एवं उद्यानिकी विभाग किसानों को कृषक उपकरण सब्सिडी, किसान क्रेडिट कार्ड और बीज एवं खाद की व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए कहा, इसके साथ ही राजस्व विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अलावा अन्य विभागों को भी सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं को दिलाने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने आगे बताया कि उस दौरान मुख्यमंत्री जिले के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। जिसमें नगर पालिका निगम चिरमिरी के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। साथ ही नगर पंचायत झगराखांड के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। इसके साथ ही एमसीबी जिले में सिकलसेल प्लांट का भी शुभारंभ करेंगे। साथ ही हाउसिंग बोर्ड आईएनएन चिरमिरी का भूमिपूजन करेंगे। इसके अलावा 75 से 80 कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भरतपुर में भी करेंगे।
कलेक्टर ने आगे बताया कि मुख्यमंत्री अपने एमसीबी दौरे के दौरान सिद्ध बाबा मंदिर का भी दर्शन करेंगे। साथ ही 54 आंगनबाड़ी कार्यों का लोकार्पण के साथ नगर पंचायत खोंगापानी में 24 कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। वहीं नगर पालिका निगम मनेंद्रगढ़ में भी विभिन्न कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करने की बात कही। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कलेक्टर ने विभिन्न विभागों को तैयारियों की जिम्मेदारी सौंपी। इनमें उद्यानिकी विभाग, आरटीओ, पीडब्ल्यूडी, एसईसीएल समेत अन्य विभाग शामिल हैं। उन्होंने आगमन के दौरान व्यवस्थाओं को सुचारू बनाने के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए। इसमें ग्रीन रूम की व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, बसों की तैनाती, मोबाइल टॉयलेट, फायर ब्रिगेड की व्यवस्था, मुख्य पार्किंग स्थल पर पानी के टैंकर की उपलब्धता, मंच की साज-सज्जा, ध्वनि व्यवस्था, पीने के पानी की उपलब्धता, आपातकालीन चिकित्सा सुविधाएं, वीआईपी सुरक्षा व्यवस्था और कार्यक्रम स्थल पर यातायात नियंत्रण की भी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही स्थल पर समुचित साफ-सफाई, स्वागत द्वार की सजावट, बैरिकेडिंग, बैठने की समुचित व्यवस्था, स्वागत समिति के सदस्यों की नियुक्ति और कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए एक नोडल अधिकारी की तैनाती करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही मुख्यमंत्री के आगमन से संबंधित आमंत्रण कार्ड वितरण और मीडिया प्रबंधन पर भी चर्चा की गई। इसके साथ ही कलेक्टर ने त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव 2024-25 को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां को लेकर चर्चा की। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी सी.एस. पैकरा ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया, मतदाता पहचान, मतदान केंद्रों की व्यवस्थाओं और तकनीकी पहलुओं पर विस्तृत जानकारी देने के लिए कहा। चुनाव प्रक्रिया को सुचारू और पारदर्शी बनाने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने पीठासीन अधिकारियों और रिटर्निंग ऑफिसर्स के लिए विस्तृत मार्गदर्शिका देने के निर्देश दिए हैं। श्री पैकरा ने आगे कहा कि रिटर्निंग ऑफिसर की नियुक्ति और जिम्मेदारियों पर विशेष जोर दें। उन्हें मतदान केंद्रों का चयन, सुरक्षा व्यवस्था, नामांकन प्रक्रिया और प्रतीकों का आवंटन सुनिश्चित करना है। इसके साथ ही मतदान दलों का गठन, मतदान सामग्री का वितरण और प्रशिक्षण सत्र आयोजित करने की जिम्मेदारी भी रिटर्निंग ऑफिसर की होगी। साथ ही सभी राजनीतिक दलों के अभ्यर्थियों को अपने नामांकन पत्र के साथ निर्धारित प्रारूप में शपथ पत्र और आवश्यक कागजात जमा कराने के लिए निर्देश दिए हैं। वहीं, निर्वाचन व्यय की सीमा और उससे संबंधित जानकारी भी स्पष्ट रूप से दी जाएगी। सभी राजनीतिक दलों को प्रचार सामग्री के लिए पूर्व में अनुमति लेना अनिवार्य करने के लिए कहा है। इसके साथ ही हर मतदान केंद्र में दो मतदान कक्ष और पर्याप्त बिजली, पानी एवं शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए हैं।इस बैठक में अपर कलेक्टर अनिल सिदार, संयुक्त कलेक्टर सी.एस. पैकरा, एसडीएम प्रवीण कुमार भगत, लिंगराज सिदार, तहसीलदार, जनपद सीईओ, सभी नगर पंचायत सीएमओ, और जिले के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।