कोरिया, 05 दिसंबर 2024 : प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) ने एक और किसान परिवार का जीवन बदल दिया है। बैकुंठपुर विकासखण्ड ग्राम खाड़ा निवासी स्वर्गीय कुंती बाई के पुत्र 56 वर्षीय सरजू अब एक पक्के घर में अपने परिवार के साथ आरामदायक जीवन बिता रहे हैं।
सरजू ने बताया कि पहले उनका घर मिट्टी और खपरैल का था, जो बारिश के मौसम में पानी टपकने और कीड़े-मकोड़ों की समस्या से भर जाता था। सीमित स्थान और आर्थिक तंगी के कारण परिवार को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था।
सरजू ने भावुक होकर कहा, “हम किसान हैं और आर्थिक स्थिति भी कमजोर होने के कारण पक्का घर बनवाना हमारे लिए सपना जैसा था। लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मेरी मां के नाम पर यह घर स्वीकृत हुआ। अब, उनकी यादें इस घर के साथ हमेशा हमारे साथ हैं। यह घर हमारी जिंदगी की बड़ी मुश्किलों का समाधान बन गया है।”
नई उम्मीद और बेहतर जीवन
सरजू के परिवार के लिए यह योजना वरदान साबित हुई है। अब पक्के घर में न तो बारिश की चिंता होती है और न ही कीड़े-मकोड़ों की समस्या। पर्याप्त जगह होने के कारण परिवार के सभी सदस्य सहजता से रह पा रहे हैं। उन्होंने कहा, “पुराने घर की सभी परेशानियां अब अतीत की बात हो चुकी हैं। यह घर मेरे परिवार के लिए सुरक्षा और सम्मान का प्रतीक बन गया है।”
सरजू और उनके परिवार ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह योजना न केवल उनके जीवन को बेहतर बना रही है, बल्कि हर जरूरतमंद परिवार के लिए एक नई उम्मीद जगा रही है।
सपनों को साकार करने की योजना:
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हजारों परिवारों को पक्के मकान की सुविधा मिल रही है। यह योजना न केवल आवास प्रदान करती है, बल्कि बेहतर जीवन के सपने को साकार करती है। सरजू का परिवार आज इसी योजना की सफलता का एक उदाहरण है, जो यह दर्शाता है कि सही नीतियां आम जनता के जीवन में कितना बड़ा बदलाव ला सकती हैं।