Home छत्तीसगढ़ लोकसभा सांसद ज्योत्सना महंत की अध्यक्षता में दिशा समिति की बैठक कल

लोकसभा सांसद ज्योत्सना महंत की अध्यक्षता में दिशा समिति की बैठक कल

58
0

 

बैकुण्ठपुर : जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत की अध्यक्षता में शनिवार को जिला पंचायत कोरिया के मंथन कक्ष में आयोजित की जाएगी। दिशा समिति की बैठक में कोरिया जिले के अलावा एमसीबी जिले के भी अधिकारी उपस्थित रहेंगे। दिशा समिति की बैठक संबंधी जानकारी देते हुए जिला पंचायत कोरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि कलेक्टर कोरिया श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने इस आशय की सूचना हेतु सर्वसंबंधितों को पत्र जारी कर दिया है। विदित हो कि भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय नई दिल्ली के जारी मार्गदर्शिका अनुसार केंद्र पोषित समस्त योजनाओं की समीक्षा हेतु जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति बनाई गई है। इस समिति की अध्यक्ष क्षेत्र की सासंद श्रीमती ज्योत्सना महंत की अगुवाई में इस समिति की पहली बैठक शनिवार को जिला पंचायत कोरिया के मंथन कक्ष सभागार में आहूत की गई है। इस बैठक में संयुक्त रूप से कोरिया एवं एमसीबी जिले में संचालित समस्त केंद्र पोषित योजनाओं की समीक्षा की जाएगी। दोपहर बारह बजे से आयोजित इस बैठक में छत्तीसगढ़ शासन में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, विधायक बैकुण्ठपुर श्री भइयालाल राजवाड़े, विधायक श्रीमती रेणुका सिंह सम्मिलित होंगे। साथ ही जिला पंचायत कोरिया की अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह, महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल, दोनों जिलों के सभी जनपद पंचायतों के अध्यक्ष, नगरपालिका परिषद मनेन्द्रगढ़, बैकुण्ठपुर एवं शिवपुर चरचा के अध्यक्ष तथा पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री ध्रुपद चौहान सदस्य के तौर पर शामिल होंगे। जिला पंचायत कोरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष ने बताया कि इस बैठक में महात्मा गांधी नरेगा, एनआरएलएम, डीडीयूजीकेवाई, स्वच्छ भारत मिशन, रूर्बन मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, एनआरएचएम, आईसीडीएस, सर्व शिक्षा अभियान, मिड डे मील, एकलव्य विद्यालय, एनआरडीडब्लूपी , पीएमकेएसवाई, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, सामाजिक सहायता कार्यक्रम सहित कुल 27 विभागीय योजनाओं की समीक्षा होगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here