रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा लखनपुर :लखनपुर थाना क्षेत्र के कुन्नी चौकी अंतर्गत 6 दिसम्बर दिन शुक्रवार की तड़के सुबह शा0 मा0 शा0 कुन्नी के पीछे पलास (परसा) पेड़ में महिला और नाबालिग बच्ची की फांसी के फंदे पर लटकती लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है । महिला एवं बच्ची ने फांसी बीते गुरुवार के रात लगाया होगा या शुक्रवार की सुबह स्पष्ट नहीं है। फिलहाल कुन्नी चौकी पुलिस घटनास्थल पहुंच मौका-मुआयना करते हुए मकतुला महिला एवं नाबालिग लड़की के शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच करने जुटी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों मृतिका महिला की शिनाख्त मीना गुप्ता पति संजय गुप्ता उम्र तकरीबन 35 वर्ष। तथा मृतिका मासूम बच्ची की पहचान
आस्था गुप्ता पिता संजय गुप्ता उम्र 7 वर्ष साकिन कुन्नी रोड़ ग्राम सकरिया के रूप में हुई है। बताया जा रहा है संजय गुप्ता हाई स्कूल कुन्नी में शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं।
दरअसल मकतुला महिला और शिक्षक पति के दरमियान लम्बे अरसे से पारिवारिक विवाद चल रहा था। महिला ने खुद कुशी करने जैसी भयानक कदम उठाते हुए अपने 7 वर्षीय मासूम बेटी के साथ पति के स्कूल शा0मा0शा0 के पीछे तथा हाई स्कूल के ठीक सामने के पलाश पेड़ में फांसी लगाकर जान दे दी।
हादसे की इतिला शिक्षक संजय गुप्ता ने कुन्नी पुलिस चौकी उपस्थित आकर दिया है। चौकी पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
महिला ने आखिरकार इतना बड़ा खौफनाक क़दम क्यों उठाया जांच का विषय है। अनुमान लगाया जा रहा है मृतिका महिला पूरे जुनून में पहले बच्ची को फंदे पर लटकाई होगी बाद में खुद फांसी लगाकर खुद कुशी कर ली होगी। घटना को लेकर चर्चाएं गर्म है।
बहरहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो सकेगा कि महिला बच्ची की मौत किन परिस्थितियों में हुई होगी।