बैकुण्ठपुर :राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान का मूल उद्देश्य ग्रामीण परिवेश में रहने वाली महिलाओं को आर्थिक तौर पर सक्षम बनाना है। इसके लिए उन्हे महिला स्व सहायता समूह के रूप में संगठित कर उनकी आजीविका का स्तर बढ़ाने के लिए अनुदान उपलब्ध कराते हुए स्वरोजगार से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। यह योजना तभी सफल होगी जब सभी बैंकर्स आवेदक महिला समूहों को उनकी पात्रतानुसार आवश्यक ऋण राशि जल्द प्रदान करेंगे। बैंकर्स के बैठक को संबोधित करते हुए जिला पंचायत कोरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने उक्ताशय के विचार व्यक्त किए। गत दिवस जिला पंचायत कोरिया के सभागार में समूहों को आवश्यक ऋण प्रदाय करने के लिए आ रही तकनीकी दिक्कतो को दूर करने के लिए बैंकर्स और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के अधिकारियों की एक समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैंक लिंकेज को लेकर आयोजित इस बैठक में प्रकरणवार बैंकवार लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए जिला पंचायत सीईओ डॉ आशुतोष ने कहा कि कोरिया जिले में बड़ी संख्या में महिलाएं बैकों के सहयोग से बिहान योजना का लाभ लेकर स्वरोजगार से स्वावलंबन की दिशा में आगे बढ़ रही हैं। यह आर्थिक मजबूती का क्रम निरंतर जारी रहे इसके लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान की मैदानी टीम द्वारा पात्रता का चयन करते हुए ज्यादा से ज्यादा प्रकरण बैंको तक प्रेषित किए गए हैं अब बैंक प्रबंधन इस दिशा में सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए जल्द से जल्द निर्णय कर समूहों को आरबीआई की गाइडलाइन के अनुसार ऋण राशि जारी करें ताकि कोरिया जिले को राज्य स्तर से प्राप्त 34 करोड़ रूपए के लक्ष्य को सुगमता से जनवरी माह तक ही पूरा किया जा सके। साथ ही उन्होने कहा कि ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री जी लखपति दीदी योजना पर विशेष बल दिया गया है इसलिए सभी बैंक मुद्रा योजना के तहत बिहान टीम की मेहनत से समूहों द्वारा जमा किए गए इन प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही करते हुए लक्ष्य अनुसार 6 करोड़ रूपए का ऋण वितरण जल्द पूरा करें। इस बैठक में बिहान टीम के सभी अधिकारी, अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री प्रमोद राठिया, सभी बैंकों के प्रतिनिधि तथा बिहान स्टाफ उपस्थित रहे।