Home छत्तीसगढ़ खेल सामाजिक एकता और सद्भावना को बढ़ाने में भी अहम भूमिका निभाते...

खेल सामाजिक एकता और सद्भावना को बढ़ाने में भी अहम भूमिका निभाते हैं : शिवरतन शर्मा

17
0

भाटापारा :  जिंदगी और क्रिकेट मैच दोनों में कम से कम एक बात सामान्य होती है। यह दोनों ही रोमांच से भरपूर रहते हैं। बाजी कभी भी पलट सकती है। बस हमको नई ऊर्जा के साथ लगातार संघर्ष करते रहना है। उक्त बातें भाजपा उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ शिवरतन शर्मा ने गुरुवार को क्षेत्र के ग्राम गुडाघाट में चल रहे जय महामाया क्रिकेट क्लब के समापन समारोह में कही।क्रिकेट के समापन समारोह को संबोधित करते हुए शिवरतन शर्मा ने आगे कहा कि खेल सामाजिक एकता और सद्भावना को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते ही हैं बेहतर स्वास्थ्य के लिए भी यह जीवन की आवश्यकता है। खेल अनुशासन सीखता है और अनुशासित व्यक्ति को जिंदगी में हार, दुख, परेशानियां नहीं डरा सकती वो हर स्थिति का डट कर मुकाबला करने के लिए तैयार रहता है। इसलिए सभी को खेलना भी चाहिए और खेलों से सीख भी लेनी चाहिए।

उपाध्यक्ष भाजपा शिवरतन शर्मा ने विनर टीम ग्राम गुडाघाट को 21,000/- रूपये एवं उप विजेता टीम ग्राम मोपकी को 10,000/- रूपये और सेकेंड रनर अप टीम ग्राम लेवई को 5,000/- रूपये व ट्राफी प्रदान की और उत्कृष्ट खिलाडिय़ों को सम्मानित किया। शिवरतन शर्मा ने सभी खिलाडिय़ों एवं आयोजकों को टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

समापन समारोह में मथुरा यदु, राकेश वर्मा, मालिक राम साहू, बृजेश निषाद, रोहित साहू, नकुल निषाद, राजेश कुमार, राम निषाद, प्रकाश पाल, दुजराम निषाद, सेवक निषाद, टेकन ध्रुव, चंद्रप्रकाश वर्मा, ईशवर निषाद, भगवती निषाद, टिकराम निषाद सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here