राजनांदगांव : संस्कार सिटी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, ठाकुरटोला, राजनांदगांव द्वारा बी.एड. प्रथम सेमेस्टर 2024 के प्रशिक्षणार्थियों ने ग्राम झुराडुबरी में सामुदायिक गतिविधि के तहत एक दिवसीय ग्रामीण शिविर का आयोजन किया।
यह शिविर झुराडुबरी के प्राथमिक शाला परिसर में आयोजित हुआ, जहां महाविद्यालय के बी.एड. प्रथम वर्ष के छात्र-शिक्षकों ने कई जागरूकता और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। शिविर के तहत एक रैली निकाली गई, जिसमें ग्रामीणों को शिक्षा के महत्व के प्रति जागरूक किया गया। इसके बाद ‘शिक्षा का महत्व’ विषय पर आधारित एक नाटक का मंचन किया गया। साथ ही, पारंपरिक छत्तीसगढ़ी नृत्य की प्रस्तुति ने कार्यक्रम को और भी आकर्षक बना दिया।
कार्यक्रम के समापन पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. गुरप्रीत कौर छाबड़ा ने प्राथमिक शाला के प्रधानाचार्य का धन्यवाद करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण समुदाय में शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना और प्रशिक्षणार्थियों को सामाजिक अनुभव प्रदान करना था।