- करीब 47 लाख की लागत से बने पार्किंग स्थल पर पूर्व में पेट्रोल पंप के लालसा में अवशेष अपशिष्टों से मलबों का लगा दिया गया था ढेर।
- पार्षद अब्दुल हमीद सिद्दीकी ने पार्किंग स्थल को यथावत करने का दिया था कई बार आवेदन।
एस एच अजहर अमन पथ दंतेवाड़ा/ किरंदुल : लंबे अरसे बाद बस स्टैंड के पार्किंग स्थल से अपशिष्ट अवशेषों को हटाने की प्रक्रिया आज प्रारंभ हो गई । नागरीय प्रशासन से नगर पालिका अधिकारी शशिभूषण महापात्र उप अभियंता टी आर सिन्हा ,राजस्व निरीक्षक साहू ,थाना प्रभारी पी आर साहू ,मंजू छालीवाल, गणेश गुप्ता एवं पार्षद अब्दुल हमीद सिद्दीकी ने स्वम मौजूद रहकर स्थल के मलबे को हटवाकर बसों के पार्किंग के उक्त जगह का समतलीकरण करवाया।
मालूम हो कि पूर्व में बसों के खड़े होने की जगह न होने की वजह से ज्यादातर बसे सड़क के दोनों ओर खड़ी होती थी जिसकी वजह से राहगीरों को समस्याओं का सामना करना पड़ता था साथ ही दुर्घटनाओं की संख्या में भी काफी वृद्धि हुई थी तब उस समय के बबलू सिद्दीकी ,मंजू छालीवाल ,ए अनिल पार्षदों ने समाधान के लिए 2015 में पार्किंग स्थल बनवाया था जिससे बसों को पार्किंग की व्यवस्था दुरुस्त हो गई थी लेकिन 2021 में पीडब्लूडी ने रिंग रोड नम्बर चार से बस स्टैंड सड़क चौड़ीकरण का कार्य प्रारंभ करवाया और निकलने वाले अवशेषों को बस के पार्किंग स्थल में डलवा दिया जिससे उक्त स्थल में मलबे का ढेर लग गया और फिर से बसे सड़को के दोनों ओर खड़ी होने लगी फिर से लोगो को रोज समस्याओं से दो चार होना पड़ रहा था ।
पेट्रोल पंप बनाने के लिए पार्किंग स्थल पर लगा दिया था मलबे का ढेर।
बताया जाता है कि नगर पालिका के द्वारा पेट्रोल पंप बनवाने के लिए अच्छे खासे पार्किंग स्थल पर मलबे का ढेर लगवा दिया गया था । करीब 3 वर्षो तक मलबा का ढेर लगा रहा और लोग परेशान होते रहे ।
लोगो को मिलेगी राहत – अब्दुल हमीद सिद्दीकी पार्षद
पार्किंग स्थल फिर से व्यवस्थित होने से लोगो को तो राहत मिलेगी ही साथ मे बसों के लिए भी पार्किंग की व्यवस्था होने से बस संचालित करने वाले एवं ड्राइवर ,हेल्परों को भी रोज रोज की परेशानियों से निजात मिलेगी।हामिद सिद्दीकी ने उनके आवेदन पर कार्यवाही करने पर सीएमओ महापात्र ,टी आर सिन्हा एवं थाना प्रभारी पी आर साहू का आभार प्रकट किया।
बीजेपी के पूर्व पार्षद मंजू छालीवाल ने पार्किंग स्थल के दोबारा व्यवस्थित होने से खुशी जाहिर करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष पर तंज मारते कहा कि पुरानी सरकार का अब जाने का वक्त हो गया है अब से सब नई व्यवस्था बनेगी जिसमे लोगो की फायदा हो वैसे काम करवाये जाएंगे ।मालूम हो कि नगरपालिका परिषद में कांग्रेस अध्यक्ष है ।
कलवर्ट बनाकर वृहद पार्किंग स्थल बन जायेगा – टी आर सिन्हा
पार्किंग स्थल पर बड़े बड़े नाले होने की वजह से वर्तमान में 35 बसे पार्किंग की जा सकती है उप अभियंता टी आर सिन्हा ने बड़े नाले पर बॉक्स कलवर्ट बनाने से पार्किंग स्थल में और जगह मिल जाने की बात कहते हुए आने वाले समय मे उक्त कार्य करने की बात कही ।
नगर में हर बुनियादी सुविधाओं पर ध्यान केंद्रित कर समाधान निकालेगी नगर पालिका – शशिभूषण महापात्र
नव नियुक्त नगर पालिका अधिकारी शशिभूषण महापात्र ने पार्किंग स्थल पर स्वम् खड़े होकर मलबे के ढेर को हटवाकर वापस बसों के लिए पार्किंग स्थल बनवाया साथ ही कहा कि नगर पालिका छेत्र में सभी आवश्यक बुनियादी सुविधाओं को जल्द पूरा कर समस्याओं से निजात दिलवाएंगे।
35 बसे सड़को से हटकर अब पार्किंग स्थल पर खड़ी होंगी – गणेश गुप्ता
बस संचालक गणेश गुप्ता ने बताया कि पार्किंग स्थल बहाल होने के बाद यत्र तत्र सड़को के किनारे खड़ी होने वाली बसे अब करीब 35 बसे इसी पार्किंग स्थल में रहेगी जिससे सड़क के किनारे खड़ी बसों से होने वाली दुर्घटनाओं में कमी आएगी।