Home छत्तीसगढ़ कोयला घोटाले में पीएल पुनिया भी थे? कांग्रेस की बैठक में बोल...

कोयला घोटाले में पीएल पुनिया भी थे? कांग्रेस की बैठक में बोल पड़े नेता-कार्यकर्ता

19
0

अंबिकापुर :  आसन्न नगरीय एवं पंचायत चुनाव के लिए अंबिकापुर में आहूत कांग्रेस की बैठक में काग्रेसी नेताओं ने कहा की प्रदेश में कोयला घोटाला हुआ जिसकी जानकारी तत्कालीन प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया को भी थी उन्होंने हाईकमान को अवगत नही कराया कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया जाता था नगर निगम अंबिकापुर के साथ सौतेला व्यवहार था ।

नगरीय निकाय, और पंचायत चुनाव की तैयारी बैठक में सोमवार को कांग्रेस नेताओं का गुस्सा फट पड़ा। नगर निगम के सभापति अजय अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी, तब पार्टी कार्यकर्ताओं को अपमानित किया जाता था। उन पर एफआईआर दर्ज होता था। उन्होंने सवाल उठाया कि प्रदेश में कोयला घोटाला हो रहा था तब उस समय के प्रभारी ने पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व को जानकारी क्यों नहीं दी। अग्रवाल ने कहा कि तत्कालीन प्रभारी पीएल पुनिया का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश में कोयला घोटाला हो रहा था, तो वो चुप क्यों थे।

सभापति ने कहा कि कांग्रेस सरकार में यहां के कार्यकर्ताओं की उपेक्षा हुई है। उन्होंने कहा कि अंबिकापुर नगर निगम को कांग्रेस सरकार में रहते जानबूझकर कम फंड दिए जाते रहे हैं। सभापति ने प्रदेश सरकार के खिलाफ आक्रोश है। ऐसे समय में कार्यकर्ताओं को महत्व दिए जाने की जरूरत है अन्यथा कांग्रेस को नुकसान उठाना पड़ सकता है। सभापति जब भाषण दे रहे थे उस वक्त मंच पर प्रभारी संयुक्त सचिव विजय जांगिड़, प्रभारी सचिव जारिता लैटफलांग, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, और पूर्व मंत्री अमरजीत भगत भी थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here