Home मनोरंजन 2025 के अलग-अलग महीनों में रिलीज होने वाली हैं ये 5 रोमांटिक...

2025 के अलग-अलग महीनों में रिलीज होने वाली हैं ये 5 रोमांटिक फिल्में…

38
0

Mumbai:-साल 2024 जल्द ही खत्म होने वाला है और आने वाले साल 2025 से लोगों को काफी उम्मीदें हैं. वहीं बॉलीवुड फिल्ममेकर्स भी अपनी-अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. 2025 में एक्शन, थ्रिलर समेत अलग-अलग जॉनरा की फिल्में रिलीज होंगी, लेकिन यहां बात आने वाली रोमांटिक फिल्मों की हो रही है. 2025 में कई रोमांटिक फिल्में रिलीज होंगी, जिनकी चर्चा जोरों पर है.2025 में रिलीज़ होने वाली रोमांटिक फिल्मों में अजय देवगन और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्में भी शामिल हैं. बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों का जलवा देखने को मिलेगा. इनमें से कुछ फिल्मों का पहला पार्ट सुपरहिट रहा और अब सीक्वल का उन फैंस को भी इंतजार है.

2025 में आने वाली हैं ये रोमांटिक फिल्में

अगर आपको फिल्में देखने का शौक है और पार्टनर के साथ रोमांटिक फिल्में देखना चाहते हैं. तो थोड़ा रुक जाइए, क्योंकि नया साल आपके लिए कुछ नई रोमांटिक फिल्में लेकर आएगा, जिन्हें पार्टनर के साथ देखा जा सकता है.

‘नखरेवाली’:- 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे पर फिल्म नखरेवाली रिलीज होने वाली, जिसका निर्देशन राहुल शांकल्या ने किया है. फिल्म में अंश दुग्गल और प्रगति श्रीवास्तव नजर आएंगे.

‘धड़क 2’:- 21 फरवरी 2025 को सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की रोमांटिक फिल्म धड़क 2 रिलीज होगी. 2018 में आई फिल्म धड़क का ये सीक्वल होगी.

‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’:- शशांक खैतान के निर्देशन में बनने वाली ये फिल्म 18 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी. इस फिल्म में सनी का रोल वरुण धवन निभाएंगे, वहीं तुलसी का रोल जाह्नवी कपूर निभाएंगी.

दे दे प्यार दे 2’:- 2021 में आई फिल्म दे दे प्यार दे सुपरहिट हुई थी. 1 मई 2025 को फिल्म दे दे प्यार दे 2 रिलीज होनी थी, लेकिन अब उस दिन अजय की रेड 2 आएगी, ऐसे में इसकी रिलीज डेट अब पोस्टपोम कर दी गई है. फिल्म में अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह एक बार फिर साथ नजर आएंगे.

‘है जवानी तो इश्क होना है’:- डेविड धवन के निर्देशन में बनने वाली फिल्म है जवानी तो इश्क होना है भी 2025 में ही आएगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here