Home देश Baba Bageshwar के भाई ने जारी किया वीडियो, कहा- मेरी वजह से...

Baba Bageshwar के भाई ने जारी किया वीडियो, कहा- मेरी वजह से बदनामी हो रही है, मैं सारे संबंध……

14
0

भोपाल  :  छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम ने अपने ऐलान पर यूटर्न ले लिया है। धीरेंद्र शास्त्री से संबंध तोड़ने की बात कहते हुए वीडियो जारी कर चुके शालिग्राम ने अब मीडिया पर गलत तरीके से उनकी बात को दिखाने का दोष मढ़ दिया है। शालिग्राम ने अब कहा है कि उनका उद्देश्य सिर्फ बागेश्वर महाराज और सनातनी लोगों से माफी मांगना था, जबकि इससे पहले वायरल हुए वीडियो में उन्होंने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से पारिवारिक रिश्ता खत्म करने की बात कही थी।

शालिग्राम का नया वीडियो बागेश्वर धाम सरकार के एक्स हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो के साथ लिखा गया है, ‘कल शाम से एक वीडियो बहुत वायरल हो रही है कि पूज्य सरकार के अनुज शालिग्राम जी ने संबंध विच्छेद कर लिए। ऐसा बिल्कुल नहीं है। उनके भाव थे कि उनकी किसी गलती का जिम्मेदार पूज्य सरकार या बागेश्वर धाम पीठ को ना माना जाए।’ नए वीडियो में शालिग्राम किसी कार में बैठकर अपनी बात पर सफाई देते दिख रहे हैं।

शालिग्राम ने नए वीडियो में कहा, ‘जय श्री राम, जय बागेश्वर धाम। सोशल मीडिया पर और कुछ न्यूज चैनलों पर एक वीडियो गलत तरीके से दिखाया जा रहा है। हमारा उद्देश्य ऐसा नहीं है। हमारा उद्देश्य हमेशा सही करने का होता है उसे गलत तरीके से पेश किया जाता है। आप लोग अन्यथा ना सोचें। हमारा उद्देश्य है कि हमारे कारण सनतनी हिंदुओं की बागेश्वर महाराज जी के प्रति जो आस्था है उसे ठेस ना पहुंचे। वह हमारा माफी और सनातनियों-साधू-संतों से क्षमा मांगने का वीडियो था। उसे गलत तरीके से पेश किया गया है। आप उस वीडियो पर बिलकुल भी यकीन ना करें, ना उसे इस तरह से फैलाएं। महाराज जी का हिंदू एकता का कार्य चल रहा है, आप सभी से निवेदन है कि उस वीडियो को अन्य तरीके से ना लें।’ गौरतलब है कि शालिग्राम कई बार विवादों में रह चुके हैं और इसको लेकर बाबा बागेश्वर पर भी सवाल उठ चुके हैं।

इससे पहले एक वीडियो में शालिग्राम ने कहा था, ‘आज तक हमारे कारण बागेश्वर महाराज और धाम की छवि धूमिल हुई है उस विषय को लेकर हम पूज्य बालाजी सरकार और बागेश्वर महाराज से क्षमा मांगते हैं, लेकिन आज से हमें हमारे किसी भी विषय को बागेश्वर धाम और बागेश्वर वाले महाराज जी से ना जोड़ा जाए। क्योंकि उनसे आज से ही मैंने अपने पारिवारिक रिश्ते आजीवन, हमेशा के लिए खत्म कर दिए हैं। आज से उनसे कोई भी रिश्ता या कोई भी संबंध नहीं है। इसकी जानकारी हमने अपने जिला परिवार अदालत को भी दे दी है। आप सभी से निवेदन है कि हमारे किसी भी विषय को धाम से ना जोड़ें। अब हमारा कोई संबंध नहीं है। सब संबंध समाप्त हो चुके हैं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here