Home देश-विदेश प्रयागराज महाकुंभ श्रद्धालुओं पर होगी आसमान से पुष्पवर्षा, चल रही है बड़ी...

प्रयागराज महाकुंभ श्रद्धालुओं पर होगी आसमान से पुष्पवर्षा, चल रही है बड़ी तैयारियां

62
0

 उत्तर प्रदेश:- महाकुंभ का आयोजन साल 2025 में प्रयागराज में होने वाला है। इस महाकुंभ मेले में दुनिया भर से लाखों-करोड़ों श्रद्धालुों की भीड़ देखने को मिलेंगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि महाकुंभ में कम से कम 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आने वाले हैं। महाकुंभ में श्रद्धालु शाही स्नान भी करते हैं। महाकुंभ को लेकर योगी सरकार खास तैयारा कर रही हैं ताकि महाकुंभ भव्य और यादगार बन सकें।महाकुंभ को यादगार बनाने के लिए सरकार स्वच्छता, सुरक्षा और सुविधाओं का खास ध्यान रखेगी। इसके साथ ही महाकुंभ की भव्यता बढ़ाने के लिए पुष्प वर्षा की भी योजना बनाई गई है। बता दें कि महाकुंभ में श्रद्धालुओं के ऊपर पुष्प वर्षा कराने की योजना बनाई जा रही है। यह योजना एक अद्वितीय और अनुभव साबित होगा।

महाकुंभ में होगा पुष्प वर्षा की परंपरा का पालन

बता दें कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने कई धार्मिक आयोजनों के दौरान पुष्प वर्षा की परंपरा को लगातार बनाए रखा है। इसलिए साल 2025 में होने वाले महाकुंभ मेले में यह परंपरा को जारी रखने की योजना है।

साधु-संतों और नागा संन्यासियों पर होगी पुष्प वर्षा

बता दें कि महाकुंभ 2025 में संगम तट पर ही नहीं बल्कि अन्य प्रमुख घाटों पर श्रद्धालुओं, साधु-संतों और नागा साधुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी। बता दें कि यह परंपरा कुंभ, माघ मेला और अन्य धार्मिक आयोजन में भी देखी जा चुकी है। इसलिए महाकुंभ 2025 के दौरान बड़े पैमाने पर आयोजित किया जा रहा है।

प्रयागराज के सभी घाटों पर होगी पुष्प वर्षा

बता दें कि प्रयागराज मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने बताते हुए कहा कि महाकुंभ के दौरान सिर्फ संगम नोज पर ही नहीं, बल्कि अन्य प्रमुख घाटों पर पुष्प वर्षा करने की योजना की गई है। इसको लेकर कार्ययोजना भी तैयार की जाएगी। ताकी महाकुंभ का आयोजन भव्य हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here