Home खेल किराने की दुकान चलाता है ये क्रिकेटर, 13 साल के करियर में...

किराने की दुकान चलाता है ये क्रिकेटर, 13 साल के करियर में बनाए थे 136 रन?

67
0

न्यूजीलैंड :- न्यूजीलैंड के पूर्व गेंदबाज क्रिस मार्टिन आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनका जन्म 10 दिसंबर 1974 को क्राइस्टचर्च, कैंटरबरी में हुआ था. क्रिस मार्टिन न्यूजीलैंड क्रिकेट के इतिहास के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक रहे हैं. उन्हें लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करने की अपनी क्षमता के लिए जाना जाता, जिसने उन्होंने बड़े-बड़े बल्लेबाजों को परेशान किया था. लेकिन फैंस क्रिस मार्टिन को उनकी बल्लेबाजी के लिए भी जानते हैं, जिसमें उनका रिकॉर्ड काफी खराब था. क्रिस मार्टिन ने अपने इंटरनेशनल करियर में जितने रन बनाए उससे ज्यादा विकेट हासिल किए थे, जो शायद ही किसी और खिलाड़ी ने किया हो.

क्रिस मार्टिन के रनों से ज्यादा विकेट:- क्रिस मार्टिन के इंटरनेशनल करियर की शुरुआत साल 2002 में हुई और उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए आखिरी मैच साल 2013 में खेला था. इस दौरान क्रिस मार्टिन ने न्यूजीलैंड के लिए 71 टेस्ट, 20 वनडे और 6 टी20 मैच खेले थे. मार्टिन का टेस्ट करियर काफी सफल रहा था, उन्होंने 33.81 के औसत से कुल 233 विकेट लिए थे. वहीं, वनडे में उन्होंने 5.08 की इकॉनमी और 44.66 के औसत से 18 विकेट चटकाए थे. इसके अलावा टी20 में उनके नाम 7 विकेट दर्ज हैं.

किराने की दुकान चलाते हैं क्रिस मार्टिन:- ऐसा बहुत कम होता है कि कोई क्रिकेटर खेल से संन्यास लेने के बाद अपना पेशा बदलकर कुछ ऐसा कर ले जिसका खेल से कोई लेना-देना न हो. क्रिस मार्टिन उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं, जो अब क्रिकेट से काफी दूर हैं, क्योंकि वह अब न्यूजीलैंड के ईस्टबोर्न में एक सुपरमार्केट चलाते हैं. इसे द फोर स्क्वायर के नाम से जाना जाता है, जो न्यूजीलैंड की रिटेल चेन फूडस्टफ्स की एक सामुदायिक किराना स्टोर फ्रैंचाइजी है. मार्टिन ने एक मिनी स्टोर से अपने काम की शुरुआत की थी, लेकिन 2019 की शुरुआत में उन्होंने एक बड़ा स्टोर खोला था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here