Home क्रिकेट जसप्रीत बुमराह अभी नहीं खेल पाएंगे IPL, वापसी की तारीख बढ़ी…

जसप्रीत बुमराह अभी नहीं खेल पाएंगे IPL, वापसी की तारीख बढ़ी…

34
0

जसप्रीत बुमराह का IPL 2025 में अभी खेल पाना मुश्किल लग रहा है. उन्हें लेकर नई अपडेट आई है, जिसके मुताबिक अभी उनकी वापसी पर सस्पेंस है. वहीं एक और गेंदबाज आकाशदीप को लेकर खबर है कि वो 10 अप्रैल तक क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर सकते हैं. बुमराह को लेकर पहले खबर थी कि वो 1 अप्रैल से मुंबई इंडियंस को जॉइन कर लेंगे. मगर अब अपडेट है कि उनके कमबैक की तारीख अभी निर्धारित नहीं है. उनकी वापसी में मिड-अप्रैल तक का वक्त लग सकता है.

ऐहतियात बरतते हुए बुमराह को और आराम

BCCI की मेडिकल टीम को लगता है कि तुरंत से उनके वर्कलोड को बढ़ाना फिर से खतरे को दावत देने जैसा हो सकता है. लिहाजा उन्होंने बुमराह को अभी और आराम देने का फैसला किया है. इस फैसले के पीछे इंग्लैंड में होने वाली टेस्ट सीरीज भी है, जो कि IPL 2025 के ठीक बाद होनी है.

बुमराह की वापसी की तारीख निर्धारित नहीं

बुमराह की इंजरी थोड़ी सीरियस है. ऐसे में उन्हें फिर से स्ट्रेस फ्रैक्चर ना हो, उसका ख्याल रखा जा रहा है. बुमराह खुद भी उसे लेकर काफी सावधान हैं. उन्होंने BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में गेंदबाजी शुरू कर दी है. मगर उन्हें अभी पूरे लय में लौटने में वक्त लग सकता है. फिलहाल कोई तारीख उनकी वापसी की निर्धारित नहीं है. लेकिन, संभव है कि मिड अप्रैल तक वो लौटें. सूत्रों ने आकाशदीप को लेकर कहा कि वो 10 अप्रैल तक वापसी कर सकते हैं.

ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद नहीं खेले बुमराह और आकाशदीप

जसप्रीत बुमराह अपनी लोअर बैक इंजरी से उबर रहे हैं, जो उन्हें ऑस्ट्रेलिया में सिडनी टेस्ट के बीच में हुई थी. वहीं आकाशदीप को भी बैक इंजरी की शिकायत है. दोनों ही खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के उस दौरे के बाद किसी भी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में खेलते नहीं दिखे हैं. इंजरी के चलते ही बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी में भी टीम इंडिया से बाहर रहे थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here