
2 अप्रैल 2025:- छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय सरकार ने आम जनता को बड़ी राहत दी है। प्रदेश में आज से पेट्रोल की कीमत में कटौती हुई है। पेट्रोल का रेट 1 रुपया लीटर सस्ता हुआ है। नए रेट 31 मार्च को आधी रात से लागू हुआ है। पेट्रोल के दाम कम होने से आम लोगों को काफी फायदा होगा और उनकी जेब पर थोड़ा कम बोझ पड़ेगा।
अब पेट्रोल का रेट 100.42 रुपए प्रति लीटर
राज्य सरकार ने नए वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में पेट्रोल प्रति लीटर 1 रुपए सस्ता करने की घोषणा की। जिसके बाद रायपुर में अब पेट्रोल की कीमत करीब 100.42 रुपए प्रति लीटर हो गई है। छत्तीसगढ़ सरकार ने VAT में कटौती की है। जिससे राज्य के लोगों को पेट्रोल 1 अप्रैल से एक रुपये सस्ता मिलेगा।
1 अप्रैल से राज्य में कई बदलाव
छत्तीसगढ़ में 1 अप्रैल से कई बदलाव देखने को मिलेंगे। प्रदेश में पेट्रोल 1 रुपये सस्ता हो गया है। वहीं राज्य के 5 टोल प्लाजा पर टोल टैक्स बढ़ गया है। 5 रुपये से लेकर 15 रुपये तक टोल टैक्स में बढ़ोत्तरी होगी। जिससे सफर भी महंगा हो जाएगा। इसके अलावा 1 अप्रैल से ई-ऑफिस सिस्टम भी प्रदेश में लागू हो रहा है।